Gauranga Das Prabhu Exclusive Interview: Jagran TV ने गौरंगा दास प्रभु (Director, ISKCON Govardhan Ecovillage) से खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण के बारे में बताया कि आखिर उन्हें अलग-अलग नामों से क्यों पुकारा जाता है और श्रीकृष्ण हैं कौन? साथ ही उन्होंने कल्कि अवतार के बारे में बात की। कल्कि अवतार गहनता के बारे में विस्तार से बताया। इस बातचीत में उन्होंने पांडवों का भी भूमिका के बारे में भी बताया। गौरंगा दास प्रभु से इस बारे में और अधिक जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...