Gauranga Das Prabhu Podcast: Jagran TV ने Director, ISKCON Govardhan Ecovillage गौरंगा दास प्रभु से खास बात की। इस दौरान उन्होंने भगवान कृष्ण के बारे में बात की। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं, उनके अलग-अलग नामों के बारे में बताया और इन नामों के पीछे की कहानी बताई। गौरंगा दास प्रभु ने भगवत गीता के महत्व के बारे में समझाया। गौरंगा दास प्रभु से भगवान श्रीकृष्ण और भगवत की गीता के बारे में जानने के लिए देखें यह वीडियो...