Ghazipur Bus Caught Fire: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में हुए हादसे ने हर किसी को हिला कर रख दिया और इसके साथ ही इस हादसे की वजह से कई सवाल भी खड़े हुए। शादी समारोह स लौट रही बस हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से आग का शिकार चहो गई औऱ उसमें बैठे सभी लोगों की जलकर मौत हो गई। इस घटना के होने के बाद ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की हकीकत जानने की कोशिश की। इसके बाद घटना को लापरवाही मानते हुए द्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता मनीष कुमार, एसडीओ संतोष चौधरी, जेई प्रदीप कुमार राय को निलंबित और लाइनमैन नरेंद्र (संविदा कर्मी) की सेवा समाप्ति के निर्देश दे दिए हैं।