Ghulam Nabi, Former Chief minister of J&K Exclusive Interview: गुलाम नबी आज़ाद यह नाम भारतीय राजनीति में सबसे पुराना और चर्चित नाम हैं। JagranTV ने Former Chief minister Ghulam Nabi Azad से खास बातचीत की। इस दौरान गुलाब नबी आज़ाद ने कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर कहा, ‘‘हमारी सहानुभूति कांग्रेस के साथ है। हमें दुख होता है कि इतनी बड़ी नेशनल पार्टी जिसके नेतृत्व ने भारत में स्वतंत्रता प्राप्त की वो इस तरह का रिज़ल्ट लेकर आती है। कांग्रेस में काफी अच्छे और दिग्गज नेता हैं।’’
जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात पर भी गुलाब नबी आज़ाद ने अपनी राय रखी। साउथ पॉलिटिक्स पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि साउथ में अभी भी कास्ट विभाजन नहीं है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि अटल जी से काफी अच्छे संबंध थे। उनके देहांत तक हम साथ रहे। गुलाब नबी आज़ाद ने अपने राजनीति अनुभव साझा किए। कांग्रेस पार्टी की बात करते हुए उन्होंने कहा कि तीस साल पहले की कांग्रेस विचारधारा से कितनी अलग है। वरिष्ठ नेता गुलाब नबी आज़ाद ने बताया कि राहुल गांधी का कांग्रेस में भविष्य क्या है? इसी तरह की अहम जानकारी के लिए देखें यह वीडियो...
‘Hinduism is older than Islam, Kashmiri Pandits converted to Islam’- Ghulam Nabi Azad | Kashmir ...
पाकिस्तानी सीमा हैदर को फिल्म का ऑफर मिला, सचिन को 6 लाख की नौकरी, दोनों ...
Pakistani Seema Haider: सीमा-सचिन की शादी का एक और सबूत, Nepal से आई शादी की ...
Pakistani Seema Haider: सेना के अधिकारी को FB Request क्यों भेजा? सीमा ATS का नहीं ...