Giriraj Singh on Muslim Reservation: देशभर में इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान हो रहे हैं। हर पार्टी के अपने अपने मुद्दे हैं जिन्हें लेकर वो चुनावी मैदान में बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर से मुलिम आरक्षण को लेकर विवादित बयान दे डाला है। उनके द्वारा दिए गए इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। गिरिराज सिंह उन नेताओं में से हैं जो मुसलिमों को लिए मिल रहे आरक्षण का लगातार खुलकर विरोध करते आ रहे हैं। इससे पहले उनके ऐसे कई विवादास्पद बयान हैं जो कि उन्होंने मुस्लिमों को लकेर दिए थे।
मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहां, ‘अब समय आ गया है कि मुसलमानों को दिए गए आरक्षण पर दुबारा विचार किया जाए। मुसलमानों को मिल रहा किसी भी तरह का आरक्षण नाजायज है और ये हिंदुओं पर प्रहार है। लालू यादव और कांग्रेस जैसे लोग मुस्लिम परस्त हो गए हैं अब समय आ गया है कि सभी हिंदुओं को एकजुट हों और अगर मुस्लिम आरक्षण का विरोध नहीं किया तो आने वाले दिनों में भारत पाकिस्तान बन जाएगा।’
#WATCH | Union Minister Giriraj Singh says, "The time has come that the reservations given to the Muslims should be rethought about. Reservation given to them is an attack on the Hindus...If all the Hindus do not unite & fight against the Muslim reservation then in the coming… pic.twitter.com/KmGRn6C9xH
ये पहली बार नहीं है जब गिरिराज के इस तरह के बोल सामने आए हों इससे पहले भी कई बार उन्हें ऐसा कहते सुना गया है। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया एख्स हैंडल से पोस्ट साझा किया था जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘जो गलती हुई सो हुई ... मुसलमान सबसे पहले मुसलमान है और किसी जाति का नहीं है। सभी सनातनियों, खासकर पिछड़ों को मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध करना चाहिए।’
जो गलती हुई सो हुई ...
मुसलमान सबसे पहले मुसलमान है और किसी जाति का नहीं है।
सभी सनातनियों, खासकर पिछड़ों को मुसलमानों को दिए जाने वाले आरक्षण का विरोध करना चाहिए।
आफको बता दें गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय लोकसभा सीट से बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं। साल 2019 में हुए पिछले लोकसभा चुनाव में गिरिराज ने कन्हैया कुमार को 4 लाख के बड़े अंतर से मात दी थी। इस बार भी पार्टी की तरफ से उनको भरपूर समर्थन मिल रहा है और पीएम मोदी समेत अमित शाह और योगी आदित्यनाथ ने भी उनके लिए जनता से वोट मांगा है।
Giriraj Singh से मिलने उनके दफ्तर पहुंचे Asaduddin Owaisi? जानें मुलाकात के पीछे ...
Rahul Gandhi in USA: Rahul Gandhi के RSS पर दिए बयान पर भड़के ...
Spice Jet: जयपुर एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट की महिला कर्मचारी ने सीआईएसएफ जवान को ...
JDU में मचा घमासान, Giriraj Singh ने Nitish Kumar के सामने खड़े किए ...