Google Pixel 8 Long Term Review : गूगल ने हाल ही में अपनी Pixel सीरीज के दो स्मार्टफोन- Pixel 8 और Pixel 8 Pro को लॉन्च किया है। अगर आप भी Google Pixel 8 लेने की सोच रहे हैं, तो ये वीडियो आपके काफी काम आ सकती है। Google Pixel 8 को जैसे ही आप इस्तेमाल करना शुरू करेंगे, तो आपको पता चल जाएगा कि Google ने इस स्मार्टफोन में AI पर काफी काम किया है। आईए जानते हैं कि Google Pixel 8 के अपडेट के बाद इस स्मार्टफोन में कितना बदलाव देखने को मिलेगा।
हीट की प्रॉब्लम Google Pixel 8 में अक्सर देखने को मिलती है। कुछ देर फोन चलाने पर इस परेशानी का सामना आपको भी करना पड़ सकता है। नए अपडेट के बाद हीट की प्रॉब्लम जरूर थोड़ी कम हुई है लेकिन पूरी तरह खत्म नहीं हुई है। अपडेट के बाद भी फोन के नेटवर्क में काफी परेशानी देखने को मिल रही है। Google Pixel 8 के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये video