Gurugram News: दिल्ली से सटे गुरुग्राम से एक अपराध की खबर सामने आई है। गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद अपराधियों को मोबाइल सिम कार्ड और ड्रग्स की सप्लाई करने वाले जेल डिप्टी सुपरिटेंडेंट धर्मवीर चौटाला को सहायक पुलिस आयुक्त सोहना व अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम ने रंगे हाथों को गिरफ्तार किया है। एसीपी क्राइम प्रीतपाल ने बताया कि सोहना के डीसीपी संदीप मलिक की अगुवाई में छापेमारी की गई। इससे पहले सब इंस्पेक्टर राजकुमार को सूचना मिली थी कि जेल के अधिकारी समेत कुछ लोग कैदियों तक मोबाइल फोन, सिम कार्ड व ड्रग्स आदि सप्लाई करते हैं। इससे मोटी रकम भी वसूली जाती है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि डिप्टी सुपरिटेंडेंट जेल में बंद अपराधियों से एक सिम कार्ड देने के एवज में 20 हजार रुपये वसूलता था। 230 ग्राम चरस को वह 10 लाख रुपये में जेल के अंदर बंद कैदियों को बेचता था। पुलिस की मानें तो अभी जांच शुरुवाती दौर में है और पुलिस जेल के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट और उसके साथी के बीच कैसे और कब से कड़ी जुड़ी थी या जेल में बंद कितने कैदियों को डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ने मोबाइल सिम, मोबाइल फोन या नशीला पदार्थ सप्लाई किया है - इसकी जांच की जा रही है।
Atul Subhash Case: Accused Wife Files Bail Application, Court Decides Hearing Date ...
Delhi Massive Fire : दिल्ली के राजौरी गार्डन रेस्तरां में लगी भीषण आग, ...
Haryana News: Gurugram की एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, इन लोगों ने देखा खौफनाक ...
Gurugram Factory Blast : गुरुग्राम में एक फैक्ट्री में ब्लास्ट, 2 लोगों की ...