What is Bird Flue Virus (H5N1 Virus): कोरोना महामारी के बीच भारत में नया खतरा बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है। देश के कई में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। Rajasthan, Madhya Pradesh, Punjab, Himachal Pradesh और Kerala में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। इसी बीच केरल सरकार ने बर्ड फ्लू को राजकीय आपदा घोषित कर दिया है। राज्य में अलर्ट जारी किया गया है। केरल के कोट्टायम और अलप्पुझा में कई सारे बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं। वहीं मध्य प्रदेश के मंदसौर और कर्नाटक के बंगलुरु में चिकन और अंडे की दुकाने बंद रहेंगी। बर्ड फ्लू के चलते हरियाण में 1 लाख से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है।
बर्ड फ्लू की बीमारी एवियन इन्फ्लूएंज़ा वायरस H5N1 की वजह से होती है। यह वायरस पक्षियों और इंसानों को अपना शिकार बनाता है। बर्ड फ्लू इंफेक्शन मुर्गी, टर्की, गीस, मोर और बत्तख जैसे पक्षियों में तेज़ी से फैलता है। यह इन्फ्लूएंज़ा वायरस इतना ख़तरनाक होता है कि इससे इंसान और पक्षियों की मौत भी हो सकती है। अभी तक बर्ड फ्लू का बड़ा कारण पक्षियों को ही माना जाता है, लेकिन कई बार यह इंसान से इंसान को भी हो जाता है।
सांस लेने में दिक्कत
सिर दर्द
खांसी-जुखाम
बुखार
कफ
गले में खराश होना
उलटी
पेट में दर्द
अपने घर में न रखें पालतू पक्षी
खुले बाजार से न करें मांस की खरीदारी
लगातार अपने हाथों को सैनिटाइज करें
पक्षियों से दूर रहें उनके संपर्क में आने से बचें
Bird Flu के लक्षण दिखने पर फौरन डॉक्टर से संपर्क करें