H5N1 Bird Flu: कोविड 19 की मार से दुनिया उभर ही पाई थी कि एक नई और भी ज्यादा खतरनाक बीमारी सामने आ चुकी है। वैज्ञानिकों की मानें तो ये कोविड से 100 गुना ज्यादा घातक साबित हो सकती है। बर्ड फ्लू महामारी के खतरे को लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसके फैलने की संभावना तेजी से बनी हुई है। अमेरिका में H5N1 एवियन फ्लू तेजी से फैल रहा है। अमेरिका के हर राज्य में जंगली पक्षियों के साथ-साथ वाणिज्यिक पोल्ट्री और अपने घरों के बैक्यार्ड में पशुओं के पालन पर भी इसका असर दिख रहा है।