Hammer Watch 2.0 Review : अगर आप भी Apple Watch Ultra लेने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट इस बात की आपको इजाजत नहीं दे रहा है तो चिंता ना करें। आपकी इस परेशानी का हल हम आपके लिए लेकर आए हैं। हैमर एक्टिव 2.0 स्मार्टवॉच जो दिखने में काफी हद तक Apple Watch Ultra की तरह है और साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स भी है जो आपको Apple Watch Ultra की याद दिला देंगे। ₹1,699 में ये स्मार्टवॉच आपकी हो सकती है।
इस स्मार्टवॉच की मदद से आप डेली एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं। इसकी डिजाइन की बात करें तो, दिखने में यह काफी सॉलिड है। इसमें 95 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है, जो 600 निट्स चमक के साथ आता है। इसके साथ ही हैमर एक्टिव 2.0 स्मार्टवॉच में तीन फिजिकल बटन दिए हैं। स्मार्टवॉच की दाहिनी ओर एक ओवल बटन दिया गया है जो पावर के साथ ही बैक आने के काम भी करता है। हैमर एक्टिव 2.0 स्मार्टवॉच के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…