India और China के बीच पिछले कुछ समय से सीमा पर विवाद चल रहा है। इसी बीच खबर आई है कि वायुसेना को जल्द ही राफेल मिलने जा रहा है और इसे ताकतवर बनाने के लिए फ्रांस की हैमर(HAMMER) मिसाइलों से लैस किया जाएगा। Media Reports के मुताबिक HAMMER Missiles 60 से 70 किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह के Target को ध्वस्त कर सकती है और इसकी खरीददारी के लिए वायुसेना ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। बताया जा रहा है हैमर(HAMMER) मिसाइलों लगने के बाद विमान की ताकत बढ़ जाएगी और यह लगभग 60-70 किलोमीटर की सीमा पर किसी भी प्रकार के लक्ष्यों को भेद सकता है। वायु सेना द्वारा इन मिसाइलों की तत्काल आवश्यकता के मद्देनजर फ्रांसीसी अधिकारी भारत में कुछ अन्य ग्राहकों के लिए मौजूदा स्टॉक से इनको भेजेंगे। हैमर (अत्यधिक फुर्तीला मॉड्यूलर मुमेंट एक्सटेंडेड रेंज) एक मध्यम श्रेणी का एयर-टू-ग्राउंड हथियार है, जिसे शुरू में फ्रांसीसी वायु सेना और नौसेना के लिए डिज़ाइन किया गया था। इस खबर के बारें और जानने के लिए देखिए हमारा ये Video…