गायक हरिहरन द्वारा गाया हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे तोड़ पाना नामुमकिन है। टी-सीरीज का हनुमान चालीसा यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला वीडियो बन गया है। वैसे तो यूट्यूब प्लेटफॉर्म हनुमान चालीसा के कई अन्य संस्करण भी हैं। लेकिन जितनी प्रसिद्धि गायक हरिहरन के गाए हनुमान चालीसा को मिली है उतनी प्रसिद्धि और किसी वीडियो को नहीं मिली है।
ये वीडियो गुलशन कुमार के टी-सीरीज पर अपलोड की गई थी। आपको बता दें कि टी-सीरीज का यूट्यूब चैनल प्यूडिपाई को हराकर दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल का खिताब अपने नाम किया था। इस चैनल पर अक्सर गुलशन कुमार भजन गाते नज़र आते हैं। टी-सीरीज को खड़ा करने का श्रेय गुलशन कुमार को ही जाता है। टी-सीरीज ने एक वीडियो इंस्टग्राम पर अपलोड करके इस बात की जानकारी दी है, टी-सीरीज ने लिखा है कि, “जश्न शुरू हो गया है क्योंकि हनुमान चालीसा के भक्ति संगीत ने 3 अरब दिलों में घर बना लिया है! ❤️ YouTube पर 3 बिलियन+ बार देखे जाने वाला पहला भारतीय वीडियो बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!”
गायक हरिहरन द्वारा गाये गए हनुमान चालीसा बहुत लोकप्रियता मिली है। इसे अब तक 3 अरब लोगों द्वारा देखा जा चुका है। भारत में अब तक की यह पहली वीडियो है जिसे इतने व्यूज़ मिले हैं। इस हनुमान चालीस को यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर 10 मई 2011 को अपलोड किया था। 2021 में हनुमान चालीसा के इस वीडियो के 100 करोड़ व्यूज़ हो चुके थे और अब 2023 में इस वीडियो के 300 करोड़ व्यूज़ हो गए हैं। इतनी प्रसिद्धि अभी तक किसी को नहीं मिली।
Business News: L&T Chairman SN Subramanyam Sparks Debate With His “Working Sunday” Statement ...
Yuvraj Singh’s Biopic To Be Produced By Bhushan Kumar’s T-Series; Check Out All The Deets ...
T-Series’s Legacy: How A Pirated Music Selling Venture Became India's largest Music Record Label ...
T20 World Cup 2024 : किसके पास रहती है वर्ल्ड कप की असली ...