Hanuman Janmotsav 2025 Upay: हनुमान जन्मोत्सव बजरंगबली को समर्पित है। इस दिन पूरे विधि-विधान से भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल हनुमान जन्मोत्सव 12 अप्रैल को मनाया जाएगा। बजरंगबली का सच्चे मन से स्मरण करने से घर में सुख, शांति, समृद्धि का वास होता है और सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं। सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। वहीं भगवान हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए आप कुछ खास उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण उपाय।
हनुमान जयंती पर हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए सिंदूर, तोला और चमेली का तेल अर्पित करें।
हनुमान जी का प्रिय रंग लाल है। इसलिए हनुमान जन्मोत्सव पर लाल कपड़े पहनकर हनुमान मंदिर में जाकर चोला भी अर्पित करें। इसके बाद 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी को गुलाब की माला चढ़ाएं।
हनुमान जी को तुलसी का पत्ता भोग के रुप में चढ़ाएं और तुलसी का माला अर्पित करें।
हनुमान जयंती के दिन बरगद के 8 पत्ते पर सिंदूर से राम राम नाम लिखें और काला धागे में पत्तों को पिरोकर हनुमानजी को अर्पित करें।
हनुमान जयंती पर मंदिर जाकर बूंदी व चने का भोग लगाएं और चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इस दिन सुंदरकांड का पाठ करना भी शुभ माना जाता है। इससे हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी।
हनुमान जी का आशीर्वाद पाने के लिए हनुमान जयंती के दिन एक नारियल को अपने ऊपर से सात बार वारकर तोड़ दें और फिर घी का दीपक जलाकर ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का 108 बार जप करें।
हनुमान जी को फल बहुत प्रिय हैं। हनुमान जी कृपा के लिए 11 केले में एक लौंग लगा दें और इसे बजरंगबली को अर्पित करें। इसके बाद प्रसाद के रूप में इसे बच्चों में बांट दें।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट, लोक मान्यताओं और अन्य माध्यमों से ली गई है। जागरण टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।