Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन पूरे विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा की जाती है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है क्योंकि बजरंगबली को अपने भक्तों के सारे सकंट को दूर करते हैं। इस दिन मंदिरों में काफी भीड़ होती है। यह दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए काफी महत्व रखता है। आप अपनों को इस दिन की शुभकामना भेजकर इस दिन को अपनों के लिए खास बना सकते हैं।
जिनके मन में बसे हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
Happy Hanuman Jayanti
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
Happy Hanuman Jayanti
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
जिन्हें राम जी का वरदान है,
जिनकी शान है गदा धारी,
जिनकी बजरंगी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
Happy Hanuman Jayanti
फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं
हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
Happy Hanuman Jayanti
संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै, Happy Hanuman Jayanti!
पहने लाल लंगोटा, हाथ में है घोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश, हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना, Happy Hanuman Jayanti!
बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का, हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!
जो करे सच्चे मन से पुकार, सुनते हैं श्री हनुमान बार-बार, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
संकटों से जो रक्षा करे, संकट मोचन नाम धरे, हनुमान जयंती पर प्रभु का आशीर्वाद सदा बना रहे!
बजरंगी की भक्ति में जो खो जाए, दुख-दर्द से वो दूर हो जाए, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीश तिहुँ लोक उजागर, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना ...
Relationship Counselor Dr. Deepali Batra Shares Tip On Addressing Fights And Have A Healthy Bond ...
Happy Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें ...
Happy Durga Ashtami 2025 Wishes: दुर्गा अष्टमी पर अपनों को भेजें प्रेम, ...