Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

12 Apr, 2025
Pinterest Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना संदेश

Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जन्मोत्सव चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जयंती का त्योहार मनाया जाएगा। इस दिन पूरे विधि-विधान से बजरंगबली की पूजा की जाती है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है क्योंकि बजरंगबली को अपने भक्तों के सारे सकंट को दूर करते हैं। इस दिन मंदिरों में काफी भीड़ होती है। यह दिन बजरंगबली के भक्तों के लिए काफी महत्व रखता है। आप अपनों को इस दिन की शुभकामना भेजकर इस दिन को अपनों के लिए खास बना सकते हैं।

हनुमान जयंती 2025 शायरी (Happy Hanuman Jayanti 2025 Shayari)

जिनके मन में बसे हैं श्री राम
जिनके तन में हैं श्री राम
जग में हैं वो ही सबसे बलवान
ऐसे प्यारे हैं मेरे हनुमान
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान है नाम महान,
हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता है नाम हनुमान,
होते सब दिन उसके एक समान।
Happy Hanuman Jayanti

अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे,
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे,
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
Happy Hanuman Jayanti

आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
आया जन्म दिवस श्रीराम भक्त वीर हनुमान का,
माता अंजनी के लाल का पवन पुत्र हनुमान का,
सब मिलकर बोलो जयकार वीर हनुमान का
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

जिन्हें राम जी का वरदान है,
जिनकी शान है गदा धारी,
जिनकी बजरंगी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान हैं।
Happy Hanuman Jayanti

फाड़ सीना,
हृदय में राम दिखलाया,
यूं ही नहीं बजरंगी,
हनुमान कहलाया।
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे,
करते तुम भक्तों के सपने पूरे
मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे
राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।
Happy Hanuman Jayanti

हनुमान जयंती 2025 कोट्स (Happy Hanuman Jayanti 2025 Quotes)

संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै, Happy Hanuman Jayanti!

पहने लाल लंगोटा, हाथ में है घोटा, दुश्मन का करते हैं नाश, भक्तों को नहीं करते निराश, हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना, Happy Hanuman Jayanti!

बस नाम लेते रहो राम का, साथ मिलता रहेगा हनुमान का, हनुमान जयंती की ढेरों बधाई!

हनुमान जयंती 2025 मैसेज (Happy Hanuman Jayanti 2025 Message)

जो करे सच्चे मन से पुकार, सुनते हैं श्री हनुमान बार-बार, हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

संकटों से जो रक्षा करे, संकट मोचन नाम धरे, हनुमान जयंती पर प्रभु का आशीर्वाद सदा बना रहे!

बजरंगी की भक्ति में जो खो जाए, दुख-दर्द से वो दूर हो जाए, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

जय हनुमान ज्ञान गुन सागर, जय कपीश तिहुँ लोक उजागर, हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!

हनुमान जयंती 2025 इमेज  (Happy Hanuman Jayanti 2025 Images)

Happy Hanuman Jayanti 2025

Hanuman Jayanti wishes

Hanuman Jayanti shayari

Hanuman Jayanti message

Hanuman Jayanti quotes

Hanuman Jayanti wallpapers

Hanuman Jayanti greetings

Hanuman Jayanti whatsapp status

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK