Hanuman Jayanti 2025 Bhog: बजरंगबली के जन्मोत्सव को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। हनुमान जी के स्मरण से ही उनके भक्तों के संकट दूर हो जाते हैं। हनुमानजी की पूजा कल्याणकारी और फलदायी होती है जिससे बल, बुद्धि और विद्या की प्राप्ति होती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल 12 अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन पूरे विधि विधान से हनुमान जी की पूजा की जाती है। पूजा के दौरान उन्हें भोग लगाया जाता है। आप हनुमान जी को उनकी पसंदीदा मिठाइयों का भोग लगा सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में आ रही है परेशानियां दूर हो जाती है।
मीठी बूंदी या बूंदी के लड्डू- बजरंगबली को भोग में मीठी बूंदी या बूंदी के लड्डू चढ़ाएं और आप इसे प्रसाद के रुप में भी बांटे। हनुमान जी को मीठी बूंदी या उससे बने लड्डू सबसे बेहद प्रिय हैं। इससे कष्ट दूर होते हैं।
नारियल- हनुमान जी पूजा के बाद हनुमान जी को नारियल भी भोग के रूप में अर्पित कर सकते हैं। नारियल को तोड़ कर अर्पित नहीं कराना चाहिए।
पान का बीड़ा- बजरंगबली को पान का बीड़ा भी अर्पित किया जाता है। हनुमान जी को मीठे पान का बीड़ा पसंद है। इससे मंगल दोष के मुक्ति मिलती है।
गुड़ और चना- हनुमानजी को भुने हुए चने और गुड़ का प्रसाद भी अर्पित कर सकते हैं। इसका भोग लगाने से कई परेशानियां दूर होती हैं।
इमरती या जलेबी- मिठाई के रूप में आप हनुमान जी को इमरती और जलेबी का भोग लगा सकते हैं। इमरती और जलेबी हनुमान जी की प्रिय मिठाई है।
लाल फल- हनुमान जी को लाल फल बहुत पसंद है। आप सेब, अनार और लीची बजरंगबली को भोग लगा सकते हैं। हनुमान जी को केला भी भोग लगा सकते है।
डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी इंटरनेट, लोक मान्यताओं और अन्य माध्यमों से ली गई है। जागरण टीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है।