Teja Sajja's HanuMan OTT Release Date : बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ फिल्मों का क्रेज साफ देखा जा सकता है। हाल ही में रिलीज हुई प्रशांत वर्मा निर्देशित और तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' कमाई के सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। 12 जनवरी को रिलीज हुई कम बजट वाली फिल्म 'हनुमान' के साथ कई बड़ी फिल्में 'मेरी क्रिसमस' और 'गुंटूर कारम' रिलीज हुई थी। इतना ही नहीं 'फाइटर' जैसी फिल्म की टक्कर के बावजूद 'हनुमान' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। लोग फिल्म की कहानी के साथ वीएफएक्स की भी जमकर तारीफ कर रहे हैं। आईए जानते हैं कि 'हनुमान' फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी।
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'हनुमान' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। 'हनुमान' फिल्म जी-5 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी। यह फिल्म ओटीटी पर कब रिलीज होगी इसे लेकर अभी भी संस्पेश बना हुआ है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो, यह फिल्म 2 मार्च को जी-5 पर रिलीज की जा सकती है। फिल्म की कहानी अंजनादारी काल्पनिक गांव पर आधारित है। एक युवक जो भगवान हनुमान का भक्त है, उसे हनुमान जी की शक्ति प्राप्त हो जाती है। इसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि युवक किस तरह अपने गांव की रक्षा करता है। फिल्म के सीक्वल को लेकर भी ऐलान कर दिया गया है। साल 2025 में फिल्म का सीक्वल रिलीज किया जाएगा।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन की मानें तो, तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ ने अब तक दुनियाभर में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने 26वें दिन दुनियाभर में 2.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 302.55 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर अब तक 191.13 करोड़ की कमाई की है। फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा वीरालक्ष्मी सरतकुमार, अमृता अय्यर और विनय राय अहम भूमिका में है।