Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी का त्योहार खुशियों, नई फसल और नई शुरुआत का प्रतीक है। इस साल यह त्योहार 13 अप्रैल को मनाया जाएगा। इस खास दिन को अपनों के लिए और भी यादगार बनाएं और भेजें दिल से शुभकामना संदेश। एक प्यारा सा मैसेज, जिसमें हो ढेर सारी दुआएं, प्यार और उम्मीद रिश्तों को और मजबूत बना देता है।
हैप्पी बैसाखी 2025 शायरी ( Happy Baisakhi 2025 Shayari)
सुनहरी धूप बरसात के बाद,
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद,
उसी तरह हो मुबारक आपको,
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद।
Happy Baisakhi
आज है दिन खुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार,
काट के फसल भोग गुरुद्वारे लगाने को,
सब को मुबारक हो किसान का त्यौहार!
बैसाखी की बधाई
खुशियां और आपका जनम-जनम का साथ हो
हर किसी की जुबान पर आपकी ही बात हो
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सिर पर वाहे गुरु का हाथ हो।
बैसाखी की बधाई
बैसाखी आई,
साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भंगड़ा पाओ,
और सब मिलकर खुशियां मनाओ!
Happy Baisakhi
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ
बैसाखी की बधाई
चारों तरफ नई फसल की बहार है,
देखो आया बैसाखी का त्योहार है,
भंगड़ा, गिद्दा पाओ,
खुश होकर इस दिन का जश्न मनाओ।
Happy Baisakhi
सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा
एक पल न गुजरे खुशियों बिन
Happy Baisakhi
हैप्पी बैसाखी 2025 कोट्स (Happy Baisakhi 2025 Quotes)
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई, तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
आपको प्यार और खुशी के साथ फसल के त्योहार की बधाई, हैप्पी बैसाखी
नच ले गाले सबके साथ, आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात
चारों तरफ नई फसल की बहार है, देखो आया बैसाखी का त्योहार है
मक्के दी रोटी, सरसों का साग, आपको मुबारक हो बैसाखी का त्योहार, Happy Baisakhi
हैप्पी बैसाखी 2025 मैसेज (Happy Baisakhi 2025 Message)
फसल की खुशबू, खेतों की बहार, बैसाखी लाए खुशियाँ अपार। हैप्पी बैसाखी!
ढोल की थाप हो, सरसों की खुशबू, खुशियों से भरी हो आपकी झोली हर सू। बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं!
सुनहरी धूप और खुशियों की बौछार, बैसाखी का त्योहार लाए खुशियों की बहार। हैप्पी बैसाखी 2025!
खुश रहो आप सदा, यही दुआ है हमारी, बैसाखी लाए खुशियाँ अपार तुम्हारी। बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुख-समृद्धि और सफलता से भरे जीवन की शुरुआत हो, इस बैसाखी पर आपके सारे सपने साकार हों। हैप्पी बैसाखी!
हैप्पी बैसाखी 2025 इमेज (Happy Baisakhi 2025 Images)






