Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: भैया दूज का पर्व भाई-बहन के प्रेम और स्नेह का प्रतीक है। इस दिन बहनें भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। भाई बहनों को उपहार देते हैं। इस दिन आप अपने भाई या बहन को विशेष महसूस कराकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बना सकते हैं। इस शुभ अवसर पर आप प्यार भरे संदेश भेजकर अपने स्नेह को शब्दों में पिरो सकते हैं। इस तरह के संदेश के साथ अपने भाई-बहन के प्रति अपने प्रेम को जाहिर करें और इस दिन को उनके लिए यादगार बनाएं।
दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार
सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार
कहना चाहते हैं हम कि
मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार !'
भैया दूज की शुभकामनाएं
प्रेम की डोर से बहना बंधती
भाई के घर की रौनक है बनती
भैया दूज पर सजाकर थाली
माथे पर रक्षा का तिलक है बनती !
Happy Bhai Dooj
चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार !
भैया दूज की शुभकामनाएं
सबकी प्यारी बहना है और सबका प्यारा भाई है
भैया दूज के पर्व की रौनक अलग ही छाई है
तिलक लगाकर बहना के घर में
भैया ने प्रेम की डोर बढ़ाई है !
Happy Bhai Dooj
बहन-भाई का प्यार है अटूट
नहीं चाहिए महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे हमेशा
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार !
भैया दूज की शुभकामनाएं
भैया दूज के इस पावन अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका जीवन खुशियों और सफलता से भरा रहे। हैप्पी भैया दूज!
भैया दूज पर मेरी दुआ है कि हर मुश्किल घड़ी में आप हमेशा मुस्कुराते रहें। भाई-बहन का यह पवित्र बंधन सदैव बना रहे!
भैया दूज का यह त्योहार आपके जीवन में नई ऊंचाइयों और सफलता की राह खोले। हैप्पी भैया दूज!
खुश रहो, सफल रहो और हर कदम पर तरक्की करो। भैया दूज पर आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
भैया दूज का पर्व आपके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि लेकर आए। मेरे प्यारे भाई को भैया दूज की शुभकामनाएं!
भगवान करे आप हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहें और हर मंजिल आसानी से पा लें। हैप्पी भैया दूज, भाई!
इस भैया दूज पर ईश्वर आपको स्वस्थ, खुशहाल और सफलता से परिपूर्ण जीवन प्रदान करें। भैया दूज की बधाई!
भैया दूज का यह पर्व आपके जीवन में खुशियों के रंग और रिश्तों का प्रेम बढ़ाए। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!
भैया दूज पर आपके जीवन में अपार खुशियां, तरक्की और सफलता की बहार आए। हैप्पी भैया दूज!
Happy Baisakhi 2025 Wishes: बैसाखी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें शुभकामना ...
Happy Hanuman Jayanti 2025 Wishes: हनुमान जयंती अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे ...
Relationship Counselor Dr. Deepali Batra Shares Tip On Addressing Fights And Have A Healthy Bond ...
Happy Ram Navami 2025 Wishes: रामनवमी अपनों के लिए बनाएं खास, ऐसे भेजें ...