Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन बनाएं खास, भाई-बहन एक दूसरे को भेजें प्यार भरे संदेश

30 Aug, 2023
Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन बनाएं खास, भाई-बहन एक दूसरे को भेजें प्यार भरे संदेश

Happy Raksha Bandhan 2023 Wishes: रक्षाबंधन का त्योहार बहन-भाई के पवित्र प्यार का त्योहार है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई अपनी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हैं। इस बार रक्षाबंधन का पर्व 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जा रहा है। इस रक्षाबंधन पर को यादगार बनाने के लिए आप अपनी बहनों को भेजें खूबसूरत संदेश। अपनी बहनों के साथ आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी राखी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं। 

साथ पले और साथ बढ़े हम

खूब मिला बचपन में प्यार

इसी प्यार की याद दिलाने

आया ये राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan

rakhi%201%20%281%29.jpg


जन्मों का ये बंधन है, स्नेह और विश्वास का

और भी गहरा हो जाता है ये रिश्ता

जब बंधता है धागा प्यार का।

Happy Raksha Bandhan 2023

rakhi%201%20%282%29.jpg


चावल की खुशबू और केसर का श्रृंगार

राखी, तिलक, मिठाई और खुशियों की बौछार

बहनों का साथ और बेशुमार प्यार

मुबारक हो तुमको राखी का त्यौहार

Happy Raksha Bandhan

rakhi%201%20%283%29.jpg


चंदन का टीका, रेशम का धागा

सावन की सुगंध, बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार

मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्यौहार 

Happy Raksha Bandhan

rakhi%201%20%284%29.jpg


खुशकिस्मत होती है वो बहन

जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है,

हर परेशानी में उसके साथ होता है

लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना,

तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है

Happy Raksha Bandhan 2023

rakhi%201%20%285%29.jpg


किसी के जख्मों पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Raksha Bandhan 2023 

rakhi%201%20%286%29.jpg

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK