Happy Valentine Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए बनाएं खास, भेजें उन्हें प्यार भरे संदेश

14 Feb, 2025
Happy Valentine Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए बनाएं खास, भेजें उन्हें प्यार भरे संदेश

Happy Valentine Day 2025 Wishes: वैलेंटाइन वीक प्यार करने वालों के लिए बेहद खास माना जाता है। यह सप्ताह 7 से 14 फरवरी तक मनाया जाता है। यह रोज डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे पर खत्म होता है। इस वीक प्रपोज डे, चॉकलेट डे, किस डे, प्रॉमिस डे मनाए जाते हैं। आज 14 फरवरी है। आज के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। इस दिन को आप अपने पार्टनर के लिए खास बना सकते हैं। आप उन्हें प्यार भरे संदेश भेजें।

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 शायरी (Happy Valentine Day 2025 Shayari)

गुलाब की खूबसूरती भी फीकी सी लगती है,
जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू,
तेरी खुशियों से मेरी सांसे जी उठती हैं।
Happy Valentine Day
 
एक आस, एक एहसास, मेरी सोच और बस तुम,
एक सवाल, एक मजाल, तुम्हारा ख़्याल और बस तुम,
एक बात, एक शाम, तुम्हारा साथ और बस तुम,
एक दुआ, एक फ़रियाद, तुम्हारी याद और बस तुम,
मेरा जूनून, मेरा सुकून बस तुम और बस तुम!
Happy Valentine Day
 
यह जिंदगी चल तो रही थी,
पर तेरे आने से मैंने जीना शुरू कर दिया
तेरे ख्वाबों के साथ ही हमने-तुमने जीना शुरू किया!
Happy Valentine Day
 
दिल की किताब में गुलाब उसका था,
रात की नींद में ख्वाब उसका था,
है कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जायेंगे बिन तेरे ये जवाब उनका था!
Happy Valentine Day
 
यादों का यह कारवां हमेशा रहेगा.
दूर जाते हुए भी प्यार वही रहेगा,
माफ़ करना मिल नहीं सके आपसे,
यकीं रखना आँखों में इंतज़ार वही रहेगा!
Happy Valentine Day
 
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले।
Happy Valentine Day
 
अच्छा लगता हैं तेरा नाम
मेरे नाम के साथ जैसे
कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो
किसी हसीन शाम के साथ!
Happy Valentine Day
 
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नजरें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना!
Happy Valentine Day
 
करनी है खुदा से एक गुजारिश
तेरे प्यार के सिवा कोई बंदगी ना मिले
हर जनम में साथी हो तुम जैसा
या फिर कभी जिंदगी ही ना मिले!
Happy Valentine Day
 
आंखों की गहराई को समझ नहीं सकते
होंठों से कुछ कह नहीं सकते
कैसे बयां करें हम आपको हाल इस दिल का
तुम्हीं हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते!
Happy Valentine Day
 

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 कोट्स (Happy Valentine Day 2025 Quotes)

सच्चा प्यार वही होता है, जो हर हाल में साथ निभाए और हर मुश्किल को आसान बना दे।
 
इश्क़ वो नहीं जो लफ्जों से बयां हो, इश्क़ तो वो है जो आंखों में दिख जाए।
 
प्यार सिर्फ एक एहसास नहीं, बल्कि एक खूबसूरत सफर है जो दो दिलों को जोड़ता है।
 
हर धड़कन में तुम हो, हर लम्हे में तुम हो, प्यार इतना है कि हर दुआ में तुम हो।
 
तुमसे जुड़ी हर खुशी मेरी दुनिया को और भी खूबसूरत बना देती है।
 
अगर प्यार हकीकत है, तो तुम मेरी सबसे खूबसूरत हकीकत हो।
 
तेरी हंसी ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है, तेरा साथ ही मेरा सबसे बड़ा सुकून है।
 

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 मैसेज (Happy Valentine Day 2025 Message)

इस वैलेंटाइन डे पर बस यही दुआ है कि हमारा प्यार यूं ही हमेशा बना रहे। हैप्पी वैलेंटाइन डे जान!
 
तुम मेरी जिंदगी की सबसे खूबसूरत कहानी हो, जिसे मैं हर दिन पढ़ना चाहता हूं। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
 
तू मेरा आज है, तू ही मेरा कल रहेगा, तू ही मेरी जिंदगी का सबसे हसीन पल रहेगा। हैप्पी वैलेंटाइन डे!
 
तेरी हर मुस्कान मेरी दुनिया को रोशन कर देती है, तेरा साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।
 
तू पास हो तो हर दिन खास लगता है, तेरे बिना सब अधूरा सा लगता है। हैप्पी वैलेंटाइन डे
 
मेरा हर लम्हा तेरे नाम कर दूं, मेरा हर ख्वाब तुझसे पूरा हो, यही मेरी दुआ है।

हैप्पी वैलेंटाइन डे 2025 इमेज  (Happy Valentine Day 2025 Images)

Happy Valentine Day 2025

 Valentine Day wishes

Valentine Day shayari

Valentine Day message

Valentine Day quotes

Valentine Day images

Valentine Day hindi

Valentine Day facebook status

Valentine Day whatsapp status

Valentine Day wallpapers

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK