Hathras News Update: हाथरस केस के विरोध में जंतर-मंतर पर CM Kejriwal, Chandrashekhar, Swara, Jignesh का प्रदर्शन- Watch Video

03 Oct, 2020

 

Hathras News Update: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अत्याचार और हाथरस की घटना बढ़ती ही जा रही है। हाथरस घटना को लेकर देर शाम दिल्ली के जंतर मंतर पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी और सीपीआई नेता डी राजा ने भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। इस दौरान सीताराम येचुरी ने कहा, “यूपी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। हमारी मांग है कि न्याय दिया जाए।” जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने कहा, 'मैं हाथरस का दौरा करूंगा। हमारा संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक यूपी के सीएम इस्तीफा नहीं देते और न्याय नहीं मिल जाता। मैं एससी से घटना का संज्ञान लेने का आग्रह करता हूं।' वहीं जंतर मंतर के प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, जिग्नेश मेवाणी, बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी पहुंचीं। आपको बता दें कि 14 सितंबर को उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में गांव चंदपा की दलित युवती अपनी मां के साथ खेत पर गई थी और आरोप के मुताबिक सासनी निवासी एक युवक ने उस पर जानलेवा हमला किया था। युवती ने सीओ सादाबाद को दिए बयान में तीन और युवक के नाम बताए थे, जिसके बाद पुलिस ने केस में गैंग रेप की धारा बढ़ा दी थी। इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस और प्रशासन पर पूरे प्रकरण में कई आरोप लग रहे हैं। पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बीते दिनों उसकी मौत हो गई। इसके बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा सरकार पर लगातार हमलावर हैं। 




 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK