Hathras Satsang Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हुए हादसे के बाद भी बाबा के लिए भक्तों की भक्ति कम होती हुई नहीं दिखाई दे रही है। हादसे का शिकार हुए लोग अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन बाबा की तारफ करते नहीं थक रहे हैं। भर्ती रेखा देवी महिला ने घटना की आपबीती बयां की। उन्होंने कहा कि भगदड़ के दौरान सभी एक के ऊपर एक दब गए। साथ के सब मर गए। कोई बचाने नहीं आया। मैं भी बेहोश हो गई थी, काफी देर बाद मुंह पर पानी डालकर मुझे होश में लाया गया। तब तक आसपास लाशें बिछ़ी हुई थीं। कोई बचाने नहीं आया। महिला का कहना है कि कहा कि इसमें बाबा में कोई दोष नहीं है।