Justice Hema Committee Report : मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने दुनियाभर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस साल मलयालम सिनेमा की कई फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री किसी और ही वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न से जुड़ी एक रिपोर्ट सार्वजनिक हुई है, जिसके बाद से पूरे देश में बवाल मच गया है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद साउथ के बड़े-बड़े एक्टरों और फिल्म फिल्म निर्माताओं पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। इस रिपोर्ट पर कई साउथ के एक्टरों ने बात की तो कई अभी भी चुप्पी साधे हुए हैं। ममूटी और मोहनलाल के बाद मेगास्टार रजनीकांत का भी इस रिपोर्ट पर रिएक्शन सामने आया है।
रविवार को चेन्नई हवाईअड्डे पर रजनीकांत को देखा गया, जहां पत्रकार उनसे उनकी अगली फिल्म समेत कई मुद्दों पर बातचीत करने के लिए इकट्ठा हुए। रजनीकांत ने ज्यादातर मुद्दों पर खुशी-खुशी से बात की, लेकिन जैसे ही उनसे हेमा कमेटी की रिपोर्ट के बारे में पूछा गया, वह इससे पूरी तरह से अनजान लगे। न्यूज18 इंग्लिश की खबर के अनुसार, वह इस रिपोर्ट से अनजान नजर आए और उन्होंने पत्रकार से सवाल दोहराने के लिए कहा। दोबारा सवाल करने के बाद उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिए कि मुझे कुछ भी नहीं पता। मैं इस बारे में बिल्कुल नहीं जानता माफ कीजिए। फैंस रजनीकांत का यह बयान सुनकर काफी हैरान हैं और कहा रहे हैं कि एक्टर इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं।
पिछले दिनों सामने आई जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का काला सच उजागर कर दिया है। यह रिपोर्ट जरूर अभी सामने आई है लेकिन मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न का इतिहास काफी पुराना है। दरअसल, फरवरी 2017 में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस के साथ चलती कार में सेक्शुअल हैरेसमेंट किया। इस घटना में एक्टर दिलीप का नाम सामने आया, जिसके बाद कई संगठनों ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार को लेकर अपनी आवाज उठाई। इस घटना के बाद केरल सरकार ने सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति के. हेमा की अध्यक्षता में एक समिति गठित की। इस कमेट ने मलयालम इंडस्ट्री में होने वाले यौन उत्पीड़न, कास्टिंग काउच समेत कई अहम मुद्दों पर जांच की।
हेमा कमेट ने अपनी रिपोर्ट उसी साल सरकार को दे दी। लेकिन 5 साल बाद अब जाकर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक किया गया है। रिपोर्ट मे कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं, जिन्होंने पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। सरकार ने 18 अगस्त को 235 पन्ने की रिपोर्ट सार्वजनिक किया है। रिपोर्ट में कास्टिंग काउच, यौन उत्पीड़न, भेदभाव, नशीली दवाओं और शराब के दुरुपयोग और वेतन असमानता जैसे कई गंभीर मामले उजागर हुए हैं।
हेमा कमेटी रिपोर्ट सामने आने के बाद अभिनेता और निर्माता-निर्देशकों के खिलाफ मानों यौन शोषण के आरोपों की झड़ी लग गई है। अब तक करीब 17 अभिनेत्रियों ने पुलिस में इस तरह की शिकायत दर्ज कराई है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। इसमें रंजीत, एम. मुकेश, जयसूर्या का नाम शामिल है। राज्य सरकार ने अब इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। इसी बीच केरल हाई कोर्ट ने सभी साक्ष्यों के साथ पूरी रिपोर्ट को कोर्ट में आदेश करने के आदेश दिए हैं। वहीं, इस इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग है जो इस रिपोर्ट के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं। इनमें जयराम, पृथ्वीराज, सुकुमारन और टोविनो थॉमस जैसे अभिनेता शामिल हैं। वहीं कई ऐसे भी अभिनेता हैं जो इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं।