Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। सभी नेता और पार्टियां अपने पूरे दम के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। चुनाव के दौरान प्रचार करने का हर किसी का अपना अपना तरीका होता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों के वोट अपनी तरफ खींच पाएं। इसी बीच बीजेपी की तरफ से मथुरा लोकसभा सीट से उम्मीदवार हेमा मालिनी भी खेतों में चुनाव प्रचार करती हुईं नजर आईं। इससे जुड़ी हुईं तस्वीरें हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल से शेयर की हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हाथ में उन्होंने दरांती ले रखी है और गेंहू की फसल के साथ पोज दे रहीं हैं।
Today I went into the farms to interact with the farmers who I have been meeting regularly these 10 years. They loved having me in their midst and insisted I pose with them which I did❤️ pic.twitter.com/iRD4y9DH4k
70 के दशक की मशहूर अदाकारा हेमा मालिनी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर से लोगों और मीडिया के बीच सुर्खियां बटोरतीं नजर आ रही हैं। गुरूवार के दिन उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी कुछ तस्वीरे साझा की जिसमें वो गेहूं के खेत में हाथ में दरांती लिए खड़ी हैं। चुनावों से ठीक पहले कई लोग इसे उनका चुनावी स्टंट भी बता रहे हैं। पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने लिखा “आज मैं उन किसानों से बातचीत करने के लिए खेतों में गई, जिनसे मैं पिछले 10 वर्षों से नियमित रूप से मिलती रही हूं। उन्हें मुझे अपने बीच में पाकर बहुत अच्छा लगा और उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं और मैंने वैसा ही किया”।
साल 2014 से मथुरा की सीट से सांसद हेमा मालिनी की ऐसी तस्वीरें पहली बार सामने नहीं आई हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान भी वो गेहूं के खेत में फसल काटती हुई नजर आई थी। उस समय भी उनकी इन तसिवीरों को लेकर काफी बवाल मचा था। लेकिन चुनाव में मिली जीत के बाद सब शांत हो गया। आपको बता दें इस बार मथुरा की सीट से हेमा का ये तीसरा लोकसभा चुनाव है और वो इस बार भी जीत हासिल करना चाहेंगी। लोकसभा में आने से पहले वो 2003 से 2009 तक और 2011-2012 में राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं।
MI vs RCB : क्या बेंगलुरु के खिलाफ बुमराह की होगी वापसी? ऐसी ...
Waqf Amendment Bill: JDU मुस्लिम नेताओं का बड़ा ऐलान, मुश्किल में Nitish Kumar ...
Waqf Amendment Bill: Actress Kangana Ranaut Targets Congress Party, Terms it As a Conspiracy ...
Waqf Amendment Bill: वक्फ विधेयक बन गया कानून, कई पार्टियों ने दी Supreme ...