Hemant Soren Oath Ceremony: Jharkhand के 11वें CM बने Hemant Soren, Governor Draupadi Murmu ने दिलाई शपथ । Ranchi

29 Dec, 2019

Hemant Soren takes oath as Jharkhand CM : Jharkhand के 11वें CM के रूप में JMM के कार्यकारी President Hemant Soren ने Oath ली है। Governor Draupadi Murmu ने रविवार को Ranchi के मोरहाबादी मैदान में Hemant Soren को पद और गोपनीयता की Oath दिलाई। CM Hemant Soren के साथ Congress के State President Rameshwar Oraon, कांग्रेस विधायक दल के नेता Alamgir Alam और RJD के Satyanand Bhokta ने भी मंत्री पद की शपथ ली। राष्‍ट्रगान के साथ समारोह का समापन हुआ. इस दौरान भारत माता की जय, जय झारखंड के नारे के साथ रांची का मोरहाबादी मैदान गूंज उठा. इस दौरान मंच पर देश के तमाम दिग्ग ज नेता पहुंचे। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष Rahul Gandhi, पश्चिम बंगाल की CM Mamata Banerjee, DMK के MK Stalin, Sharad Yadav, Left के Sitaram Yechury, Tarun Gogoi, Rajasthan के CM Ashok Gehlot, छत्तीसगढ़ के CM Bhupesh Baghel, RJD नेता Tejsawi Yadav समेत कई भाजपा विरोधी चेहरे एकसाथ नजर आए। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद Sanjay Singh को समारोह में भेजा. वही झारखंड के पूर्व मुखिया Raghubar Das भी पहुंचे थे. उन्होंने हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद उन्हें शुभकामनाएं दीं. बताया जा रहा है कि खरमास के बाद हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, जिसमें सभी नामों पर फैसला होगा। फिलहाल कांग्रेस से पांच, झारखंड मुक्ति मोर्चा से छह और RJD से एक को मंत्रिमंडल में शामिल करने के फॉर्मूले पर महागठबंधन में सहमति बनी है। वैसे आपको बता दे की शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य मंच पर सबसे पहले पहुंचने वालों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पिता सह झामुमो के अध्यक्ष शिबू सोरेन शामिल थे। उनकी मां रूपी सोरेन भी मंच पर मौजूद थीं। हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण के पूर्व माता-पिता का पांव छूकर आशीर्वाद लिया। समारोह समाप्त होने के बाद वे उनके पास पहुंचे। माता-पिता ने उनके सिर पर हाथ फेरकर आशीर्वाद दिया।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK