Hezbollah New Chief: इजरायल के बड़े हवाई हमले में हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह की मृत्यू हो गई। सैयद हसन नसरल्लाह ने हिजबुल्लाह को बहुत मज़बूत संगठन बनाया। जिसकी अहमियत अरब देशों में भी बढ़ने लगी है। वहीं दुनिया के कई बड़े देशों से हिजबुल्लाह का सीधा संपर्क है। अब हिजबुल्लाह की कमान हाशेम सफीद्दीन के हाथों में आ गई है। हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख नसरल्लाह का चचेरे भाई है। उन्होंने हिजबुल्लाह का चीफ बनते ही साफ कर दिया है कि वह फिलिस्तीन के हक में आवाज़ उठाते रहेंगे।