Bangladesh Violence: बांग्लादेश के हालात इन दिनों अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। सरकारी नौकरियों में आरक्षण को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके चलते पूरे देशभर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा के चलते देश में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं 2500 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। लगातार हो रही हिंसा के चलते देश में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सरकार की तरफ से इसे रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। छात्रों की हिंसक भीड़ ने कई जगहों पर आगजनी और तोडफोड़ की घटनाओं को अंजाम दिया है।