Kanchanjunga Express: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज भीषण रेल हादसा हो गया। एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को टक्कर मार दी। हादसे के बाद से ही राहत बचाव का कार्य लगातार जारी है और आपदा टीमें मौके पर मौजूद हैं। इस रेल हादसे में 5 यात्रियों की मौत होने की खबर आ रही है तो वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह जानकारी दी है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। मिली जानकारी के अनुसार ये हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ है।