Viral Video: अस्पताल में बैठे एक शख्स के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। हर कोई अस्पताल जाता है अपनी बीमारी का इलाज ढूंढने लेकिन इस शख्स को तो दिन में ही बैठे बिठाए तारे नजर आ गए हैं। इसका एक वीडियो है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अस्पताल में पहुंचा शख्स आराम से हाथ में अपनी फाइल लेकर बैठा होता है तभी अचानक से कुछ लोग उसके सामने एक स्ट्रैचर पर एक लाश को लेकर पहुंच जाते हैं और उसे वहीं पर छोड़ देते हैं, उस शख्स के सामने। ये देखकर उस शख्स के मन में सवाल तो खड़े हुए ही होंगे लोकिन इसके बाद उसने क्या किया आइए जानते हैं।
तो जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं उस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक स्ट्रैचर पर कपड़े से ठकी हुई एक बॉडी रखी है और उसके सामने एक शख्स बैठा हुआ। लेकिन उस समय वहां पर कोई और मौजूद नहीं है। ऐसी स्थिति में उसकी हालत खराब होने लगती है तभी अचानक से स्ट्रैचर पर रखी लाश में कुछ हरकत होती है, जिसे देखकर वो शख्स पूरी तरह से डर जाता है और अपनी सीट से खड़ा हो जाता है। इसके बाद वो कुर्सियों को फांदते हुए पीछे की तरफ भागकर खड़ा हो जाता है। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने उस आदमी के होश उड़ा दिए। बॉडी पर ढका हुआ कपड़ा हटाकर अंदर से इंसान निकलता है और उस शख्स को पकड़ने की कोशिश करता है। डरा हुआ शख्स जैसे तैसे गेट खोलकर वहां के भाग पाता है और उसके बाद लाश एक बार फिर से बेजान होकर स्ट्रैचर पर ही रह जाती है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो आग की तरह वायरल है। ये वीडियो कब का है और कहां का है जागरण टीवी इस बात की कोई पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @t__i__g__e__r___0002 नाम के पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 5 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इसके साथ-साथ लोग इस वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा भाई हार्ट अटैक आते आते बचा है उसका तो वहीं कई यूजर्स ने कमेंट किया कि वीडियो देखने के बाद वो अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं।