बदलती कैमरा तकनीकों के साथ OPPO अब एक अपग्रेडेड कैमरा फोन लेकर आया है। स्मार्टफोन में कैमरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा होता है, जिसकी वजह से आम लोगों के साथ-साथ अब प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स भी फोटो शूट पर इसका इस्तेमाल करते हैं। अपग्रेडेड लेंस के साथ, OPPO Reno7 Pro में Sony का IMX 709 sensor मौजूद है, जिसकी वजह से इसकी सेंसिटिविटी और भी बढ़ जाती है और यह मार्केट में Exclusive है। DSLR कैमरा के बराबर की डिटेलिंग, इस फोन के कैमरा में भी है। इस फोन के साथ सिनेमैटिक वीडियो बनाना अब और भी आसान हो गया है, जिसकी क्वालिटी बहुत ही रिफाइंड है। OPPO Reno7 Pro का कैमरा पोट्रेट वीडियो को बहुत ही बेहतरीन कलर और ब्राइटनेस के साथ कैप्चर करता है। कैमरे के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनो में ही इनोवेशन है। OPPO ने अपना RGBW image fusion unit बनाकर एक नयी पहचान बनाई है। OPPO Reno7 Pro का कैमरा HDR फोटो खींचने के लिए बहुत ही शानदार है, क्योकि इसमें मौजूद चिपसेट इमेज शार्पनेस और कलर्स को सही मात्रा में रखता है। OPPO Reno7 Pro एक ऑल-राउंडर फोन है, जिसके कैमरा में एक और sensor IMX 766 भी मौजूद है, जोकि light sensitive है और इसी वजह से यह कैमरा ब्राइट क्लिक भी देता है। OPPO Reno7 Pro के इस Unboxing वीडियो को देखिये और जानिये पूरी डिटेल कि क्यों है यह फोन इतना एडवांस और अलग?
Oppo Reno 7 Pro के बारे में अधिक जानकारी व इसे खरीदने के लिए विजिट करें- https://t.co/Hxae92cTzz