Protein Salad Recipe: इससे अच्छी बात भला क्या हो सकती है कि आपका खाना दिखने में खूबसूरत तो हो ही और साथ ही पोषक तत्वों से भी भरपूर हो। ऐसा करना सभी प्रकार के खानों के साथ यह संभव तो नहीं है, पर सलाद आपकी यह शर्त आराम से पूरी कर सकता है। साथ ही लोग फिट बॉडी की लालच में डाइट से लेकर जिम पर अपना अधिक से अधिक समय लगाते हैं। ऐसे में हम आपकी डाइट के लिए बेहद ही फायदेमंद और जरूरी चीज लेकर आए हैं। प्रोटीन सलाद आपका वजन करने में काफी मदद करता है। यह आपकी बॉडी में प्रोटीन की कमी को पूरा करता है। साथ ही स्वस्थ्य भी रखता है। तो इस वीडियो के जरिए जानते हैं इन सलाद के बारे में।