How To Prevent Wrinkles: फाइन लाइन्स, डार्क स्पोट्स और झुर्रियां आपकी बढ़ती उम्र में सबसे पहले दिखने लगती हैं। इससे न केवल आपका चेहरा खराब दिखता है बल्कि स्किन भी सैगी हो जाती है। Wrinkles की वजह से आपकी स्किन में और भी परेशानियां होने लगती हैं। इस वीडियो में हम आपको कुछ Home Remedies के बारे में बताएंगे, जिससे आपके Wrinkles कम हो सकते हैं।
रोज एलोवेरा लगाने पर झुर्रियों में कमी आती है। इतना ही नहीं इससे आंखों के नीचे की स्किन को डीप हाइड्रेशन भी मिलता है। कोलेजन भी बढ़ाता है जिससे झुर्रियां तेजी से कम होती हैं।
केले में नैचुरल ऑइल और विटमिन्स पाए जाते हैं जो सेल रिपेयरिंग में मदद करते हैं और झुर्रियां कम करते हैं। केले का फेस पैक बनाने के लिए आपको चाहिए एक केला उसको मैश कर लें। इसमें एक चम्मच शहद व गुलाब जल मिलाएं। इसे 10-15 मिनट फेस पर लगाकर रखें और फिर ठंडे पानी से धो लें।
जो लोग रोजाना ऑलिव ऑइल का सेवन करते हैं उनके चेहरे पर ड्राईनेस की वजह से होने वाली झुर्रियों की समस्या कम होती है। इसे अगर रोज आंखों के नीचे लगाया जाए तो रिंकल्स के साथ ही डार्क सर्कल्स की समस्या भी कम होती है।
Urban Zen Ep 2: Get Young and Glowing Skin With These Anti-Aging Yoga Asanas ...
Natural Beauty Tips: 4 DIY Chemical-Free Skincare Products For Glowing Skin ...
Power of Face Yoga S3 Ep 9: Try these Face Yoga Exercises With Pencil For ...
Power of Face Yoga Season 3 Ep 3: Steps to reduce face fat with Face ...