HP Smart Tank 580: लो-कॉस्ट और अच्छी क्वालिटी ऑफर करने वाला ये HP Smart Tank 580 मल्टीप्ल फीचर्स के साथ बाजार में मौजूद है। HP Smart Tank 580 घर और छोटे बिज़नेस के लिए एक बढ़िया किफायती डील है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्यूंकि ये प्रिंटर एक मिनट में 10 पेज तक प्रिंट निकालने में सक्षम है। कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आने वाले इस प्रिंटर में ऊपर की साइड WiFi की सुविधा उपलब्ध है। वहीं इसके डिस्प्ले और बटन्स से प्रिंटिंग स्टेटस का पता लगाया जा सकता है और इन बटन्स से प्रिंटिंग के लिए कमांड भी दी जा सकती है।
इसके साथ, आपको टॉप पर स्कैनर भी मिलेगा जो पेपर को कॉपी और स्कैन करने के काम आता है। वहीं, रिफिल होने वाला इंक टैंक, इंक कॉस्ट पर लगभग 50 प्रतिशत तक की बचत करता है। घर और छोटे बिज़नेस के लिए किफायती डील साबित होने वाले इस प्रिंटर के फ्रंट में ट्रांसपेरेंट केस के साथ इंक बॉटल्स दी गई हैं, जिससे प्रिंटर में इंक के लेवल का पता लगाया जा सकता है। मार्केट की बेस्ट प्रिंटर की लिस्ट में टॉप पर आने वाला HP Smart Tank 580 में एक बार में 100 पेपर रखे जा सकते हैं। और तो और, इस प्रिंटर की मदद से आप एक बार में 30 पेजेज प्रिंट कर सकते हैं।
प्रिंटर का वायरलेस तरीके से ऑपरेट होना, इसका एक खास फीचर है। इसके अलावा यह यूएसबी केबल के साथ भी कनेक्ट हो जाता है। कुल मिलाकर देखा जाये तो HP Smart Tank 580 आपके लिए एक बेहतरीन डील है। और जानकारी के लिए देखें ये पूरा वीडियो। HP Smart Tank 580 के साथ अब आप भी फोन से प्रिंट निकालें। मल्टीपल फीचर्स वाला यह प्रिंटर घर और छोटे बिजनेस के लिए एकदम किफायती डील है।