Job Application Viral Video: आज के समय में लोग नौकरी पाने के लिए क्या क्या नहीं करते। ऐसे ही नौकरी पाने के लिए एक शख्स ने कुछ ऐसा किया कि उसका ये जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जॉब एप्लीकेशन फॉर्म भरते हुए एक शख्स ने कंपनी से नौकरी देने की गुहार लगाई वो भी अनोखे दलील देते हुए। इसके इस जवाब को जो भी देख रहा है उसे बॉलीवुड की पुरानी फिल्में याद आ जा रही हैं। कंपनी की सीईओ ने खुद इस जवाब को सोशल मीडिया साइट एक्स पर शेयर किया है। इसके बाद से ये वायरल हो चुका है और लोगों के कमाल के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
अर्वा हेल्थ नाम की एक कंपनी में इंजीनियर के लिए वेकेंसी निकली थी। कंपनी ने जॉब के लिए कैंडिडेट्स से जो फॉर्म भरवाया, उसमें एक सवाल था कि आप इस जॉब के लिए क्यों फिट हैं? एक कैंडिडेट ने इसका जवाब देते हुए लिखा, ‘मुझे लगता है कि मेरे पास वह यूनिक क्षमता है जो इस पोस्ट के लिए जरूरी है और इसे मैं पूरा करता हूं। अगर मुझे यह जॉब नहीं मिली तो मेरी बचपन के प्यार के साथ शादी कभी नहीं हो पाएगी। लड़की के पिता ने कहा है कि मैं उससे तभी शादी कर पाऊंगा जब मेरी पास नौकरी होगी।’ आपको बता दें इस पोस्ट को खुद अर्वा हेल्थ की फाउंडर और सीईओ दीपाली बजाज ने शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा ‘नौकरी पर रखना मज़ेदार भी हो सकता है’।
hiring can be fun too 🥲 pic.twitter.com/6RnKnOWhIM
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो चुका है और लोग भी इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक शक्स ने लिखा ‘हायर हिम फॉर हिज ऑनेस्टी’ तो वहीं एक और यबजर ने लिखा ‘अगर इसे नौकरी मिल जाती है तो मैं भी इस तरीके का इस्तेमाल करूंगा’। इसके अलावा बाकी जवाबों में भी उसको लोगों का समर्थन मिल रहा है लोग उसको नौकरी दे देने की मांग करते हुए भी दिखाई दे रहे है।