Korean Drama: कोरियन ड्रामा और कोरियन म्यूज़िक का जलवा सारी दुनिया में फैल रहा है। भारत में भी कई दर्शक ऐसे हैं जिन्हें कोरियन ड्रामा काफी पसंद हैं। कोरियन ड्रामा को के-ड्रामा के नाम से भी जाना जाता है। यदि आप भी कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं तो यह ड्रामा जरुर देखें।
आप अगर कोरियन ड्रामा देखना चाहते हैं तो While You Were Sleeping ज़रुर देखें। इस कहानी में एक लड़की को दिखाया गया है जो किfuture में होने वाली घटनाओं को अपने सपने में आसानी से देख सकती है। इसके अलावा आप Reply 1988 भी देख सकते हैं। यह एक family drama हैं। इसमें 5 फैमिली हैं। यह कहानी इन्हीं परिवारों के इर्द-गिर्द घूमती है। आप Single ड्रामा भी देख सकते हैं। इसी तरह के दिलचस्प कोरियन ड्रामा देखने के लिए देखें यह वीडियो...