IN PICS Kajal Aggarwal, Gautam Kitchlu Engagement: Actress Kajal Aggarwal ने पति गौतम किचलू के साथ सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें काजल और गौतम की सगाई की हैं। पीले रंग की साड़ी में काजल बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस नेट की साड़ी के साथ काजल ने हैवी इयररिंग्स पहने हुए हैं। काजल की यह साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने खास तौर पर तैयार की है। आप देख सकते हैं काजल ने साड़ी से मैचिंग मास्क भी लगाया है। इन तस्वीर में उनके साथ उनके पति गौतम किचलू भी हैं जिन्होंने ऑफ व्हाइट कलर की शेरवानी पहनी हुई है। काजल ने अपने instagram post में बताया कि उनकी ये पीली साड़ी चार महीने पहले लॉकडाउन के बीच यानी जून में बनाई गई थी। काजल ने कैप्शन में लिखा- 'सख्त लॉकडाउन के बीच जून में जब कुछ भी संभव नहीं था, तब मेरे लिए अपनी टीम को इकट्ठा कर इस साड़ी को तैयार करने के लिए धन्यवाद मेरे प्यारे मनीष मल्होत्रा। मैं आपकी मेहनत और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं। आप सभी लोग मेरी सगाई का हिस्सा रहे हैं। ढेर सारा प्यार।‘ आपको बता दें कि काजल की सगाई जून में ही हो गई थी। काजल अग्रवाल ने 30 अक्तूबर 2020 को गौतम किचलू के साथ शादी के बंधन में बंधी। शादी के बाद काजल अग्रवाल ने गौतम किचलू के साथ की कई तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था- 'और बस, मिस से मिसेज तक! मैंने अपने विश्वासपात्र, साथी, बेस्ट फ्रेंड और सोलमेट से शादी कर ली। ये सब और तुममें अपना घर पाकर मैं बहुत खुश हूं।' आपको बता दें कि काजल ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में अनीता डोंगरे ग्रीम कलर के शरारा में फोटोज डाली हैं। काजल अपनी मेहंदी सेरेमनी में काफी सिंपल सी नजर आ रही हैं। काजल ने इसके साथ ही कानों में भी अनीता डोंगरे के ही डिजाइन किए हुए इयरिंग्स पहने हुए हैं। काजल ने अपनी मेहंदी में बेहद कम मेकअप किया था।