IN PICS Preity Zinta Husband Gene Goodenough: पति Gene Goodenough के साथ Snow Vacation पर गई Preity Zinta, Viral हुई Video और Photo

27 Nov, 2020

IN PICS Preity Zinta Husband Gene Goodenough: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा इन दिनों बड़े परदे से दूर ही रहती हैं। वैसे तो प्रीति सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आये दिन उनके फोटोज और वीडियोज जमकर वायरल होते हैं। इसी बीच वो हाल ही में अपने पति जीन गुडएनफ(Gene Goodenough) के साथ वेकेशन मनाने निकली हैं। प्रीती, पति के साथ बर्फ में जमकर एन्जॉय करती दिखीं। दरअसल प्रीति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने वीकेंड के वेकेशन की लेटेस्ट फोटो अपने फैन्स के साथ साझा की हैं। अपने पति जीन के साथ उन पर बर्फ डालती हुईं प्रीति का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो पति जीन पर बर्फ फेंककर मस्ती करती नजर आ रही हैं। कपल का ये मस्ती भरा वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो साझा करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा -कभी-कभी आपको फ्लो में जाना पड़ता है और बर्फ के साथ खेलना होता है। वीडियो में प्रीति ने रेड जैकेट ब्लू जीन्स ,सनग्लासेस और कैप पहने नजर आयीं तो वहीं उनके पति जीन ब्लैक जैकेट और ग्रे फेडेड जीन्स में दिखे। वीडियो के अलावा प्रीति ने अपने पति जीन के साथ एक बेहद ही प्यारी फोटो भी शेयर की जिसमें वो जीन की बाहों में नजर आ रही हैं। दोनों की इस प्यार भरी केमिस्ट्री को हर कोई पसंद कर रहा है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा -  कि वह ' सूरज, बर्फ और मुस्कान ' के लिए इतनी आभारी हैं । आपको बता दें कि प्रीति जीन के साथ वक़्त गुज़ारना बेहद पसंद करती हैं।  इससे पहले भी प्रीती ने पति के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी। जिसमें दोनों अपने वेकेशन को लेकर काफी खुश दिखाई दिए थे। 



 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK