UP Election 7th Phase Polling: यूपी के सातवें चरण में इन 8 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजरें, वहीं CM योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना

08 Mar, 2022

UP Chunav 7th Phase 2022: उत्तरप्रदेश में अभी तक कुल 6 चरणों के चुनाव हो चुका है। जिसके अंतर्गत कुल 349 सीटों पर चुनाव हो चुका है। वहीं ऐसे में आज 7 मार्च को सातवें और अंतिम  चरण का चुनाव होना शुरू हो गया है। इस चरण के चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने पुरे जोर शोर से मेहनत करते हुए प्रचार प्रसार किया है, जिस वजह से सभी पार्टियों के नेताओं की नजरें हर एक वोटर्स को साधने में जुटी हुई हैं। दूसरी तरफ UP Election 2022 को लेकर लोगों के बीच भी इस चुनाव का रंग चढ़ता हुआ नजर आ रहा हैं। प्रदेश की जनता के बीच चुनावों को लेकर पूरा उत्साह और उमंग का माहौल बना हुआ है।  वहीं राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

 

 

9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 676 उम्मीदवार है चुनावी मैदान में:

आपको बता दे कि आज यूपी में सातवें चरण का मतदान 9 जिलों की 54 सीटों पर होना है। जबकि इन 9 जिलों की 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला इन 9 जिलों के कुल 2.06 करोड़ मतदाता आज यानी 7 मार्च को EVM में बंद करेगी। सातवें चरण की 54 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। वहीं सातवें चरण में राजनीति के कई दिग्गजों समेत योगी सरकार के छह मंत्रियों की परीक्षा होगी। इनमें से पांच वर्तमान मंत्री हैं। 7 मार्च यानी आज  आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही जिलों में मतदान होना है।

 

यूपी में आखिरी चरण का मतदान CM योगी ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना:

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए सातवें चरण का मतदान प्रारंभ हो गया है। नौ जिलों के 54 विधान सभा क्षेत्रों में मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे हैं, इससे पहले पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से ईवीएम को परखा। गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने कहा, 'उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है। मतदाताओं में उत्साह है।

वहीं दूसरी ओर इस चरण के चुनाव में कुछ खास सीटों पर सबकी नजरे टिकी हुई है जो कुछ इस प्रकार से है।

 

 

यूपी के सातवें चरण में इन 8 हॉट सीटों पर टिकी सबकी नजरे:

 

1.वाराणसी उत्तर सीट से मंत्री रविंद्र जायसवाल पर नजर 

सातवें चरण की हॉट सीट में सबसे पहला नाम वाराणसी उत्तर का है। दरअसल,  यह सीट सपा-भाजपा के बीच कांटे की टक्कर के लिए जानी जाती है। हालांकि बीते 2 चुनावों में यहां बीजेपी ने कमल खिलाया। इस बार बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल पर ही भरोसा जताया है। जबकि सपा ने अशफाक अहमद, बसपा ने श्याम प्रकाश, कांग्रेस ने गुलराना तब्बसुम को उतारा है।  इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने डॉक्टर आशीष जायसवाल को चुनाव मैदान में उतारा है। बता दे रविंद्र जायसवाल  इस सीट पर मौजूदा विधायक है।  

 

2. वाराणसी दक्षिण सीट पर धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी पर कमल खिलाने की बड़ी जिम्मेदारी

 बीजेपी का गढ़ कहे जाने वाली वाराणसी दक्षिण की यह सीट पिछले 30 साल से भाजपा के पास ही रही है।  इस बार भाजपा ने प्रत्याशी के तौर पर धर्मार्थ कार्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी को उतारा है। वहीं, सपा ने महामृत्युंजय मंदिर के महंत कामेश्वर नाथ दीक्षित उर्फ किशन को टिकट दिया है। बसपा के दिनेश कसौधन गुप्ता और कांग्रेस की मुदिता कपूर भी इस चुनाव मैदान में उतारा हैं।

 

 

3. वाराणसी कैंट से भाजपा का वर्चस्व बनाए रखने की जिम्मेदारी एकबार फिर सौरभ श्रीवास्तव पर 

  वाराणसी कैंट की इस सीट पर इस बार सपा, बसपा और आप भी भाजपा के खिलाफ अपनी दावेदारी कर रहे हैं। इस सीट पर करीब 20 साल से बीजेपी की पकड़ है यानी दुसरे शब्दों में कहा जाये तो इस सीट से भाजपा का मजबूत नाता रहा है। मौजूदा समय में यहां के विधायक बीजेपी के सौरभ श्रीवास्तव हैं। इस बार भी बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव को ही टिकट दिया है। जबकि सपा ने puja यादव , बसपा ने कौशिक कुमार पांडेय और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को टिकट दिया है।

 

4. शिवपुर में अनिल राजभर की किस्मत दांव पर

उत्तर प्रदेश की  शिवपुर सीट भी हॉट सीट है।दरअसल, यहां कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर एक बार फिर भाजपा से मैदान में हैं। जबकि उनके सामने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ताल ठोंक रहे हैं। सुभासपा पिछली बारभाजपा के साथ थी जबकि इस बार सपा के साथ है। वहीं बसपा ने रवि मौर्य और कांग्रेस ने गिरीश दुबे को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है।

 

5. मऊ में मुख़्तार की साख बचाने उतरेंगे उनके बेटे अब्बास अंसारी 

मऊ विधानसभा इस चरण की एक ऐसी सीट है, जिस पर सबकी नजरे टिकी हुई है। दरअसल, यह क्षेत्र मुख्तार अंसारी के नाम से जाना जाता है। माफिया मुख्तार अंसारी मऊ सीट से पिछली पांच बार से चुनाव जीतता आ रहा है। पिछली बार मुख्तार ने सुभासपा के प्रत्याशी को 8 हजार वोट से हराया था। हालांकि, इस बार मुख्तार अंसारी पहली बार मैदान में नहीं उतरा है। दूसरी बड़ी बात यह है कि मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी सुभासपा के टिकट पर ही चुनाव लड़ने वाले हैं। ऐसे में बीजेपी ने इस सीट पर अशोक सिंह, बसपा ने भीम राजभर और कांग्रेस ने माधवेंद्र सिंह को उतारा है। 

 

6.आजमगढ़ से सपा को साख बचाने की बड़ी जिम्मेदारी 

इस सीट पर सिर्फ प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिष्ठा भी दांव पर है। वजह है कि 2 दशक से यह सीट सपा के पास है। वहीं, पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव सांसद चुने गए थे। ऐसे में इस सीट पर अपनी जीत बरकरार रखने के लिए सपा ने दुर्गा प्रसाद यादव पर ताल ठोकी है। जबकि इस सीट पर सपा के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बसपा ने बाहुबली ठाकुर पर दांव लगाया है तो भाजपा ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए अखिलेश मिश्रा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने प्रवीन कुमार सिंह को इस  सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। 

 

7. मोहम्मदाबाद से इस बार भी फिर से खिल पायेगा कमल,सपा प्रत्याशी के सामने बड़ी चुनौती 

गाजीपुर जिले की मोहम्मदाबाद सीट यूपी चुनाव में अहम मानी जाती है।  2017 के विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी की अल्का राय ने बसपा उम्मीदवार सिबगतुल्ला अंसारी को हराकर विधायक की कुर्सी ली थी। इस सीट पर मुख्तार अंसारी के परिवार और अलका राय के बीच में टक्कर रही है। साल 2002 में अलका राय के पति कृष्णानंद राय यहां से बीजेपी विधायक बने थे। कृष्णानंद राय की हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था। 

 

8. बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान पर सबकी नजर 

मऊ की मधुबन विधानसभा सीट से बिहार के राज्यपाल फागू चौहान के बेटे रामविलास चौहान भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि टिकट की मांग कर रहे भाजपा नेता भरत भैया बागी होकर वीआईपी पार्टी से इनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं सपा ने उमेश पांडे , कांग्रेस ने अमरेश चंद्र पांडे तो वहीं बसपा ने नीलम कुशवाहा को मैदान में उतारा है। 

 

इन 54 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान


सातवें चरण में रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौली, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर, रोहनियां, मछली शहर, मड़ियाहूं, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हनी, बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर सीट पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK