IND vs AUS Semi-Final Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज यानी 4 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर भारतीय फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। क्योंकि वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। ऐसे में भारतीय टीम के पास हिसाब बराबर करने का अच्छा अवसर है। इस महामुकाबले से पहले भारतीय फैंस धर्म और आध्यात्म की नगरी काशी में टीम इंडिया की जीत के लिए विशेष पूजा-अर्चना कर रहे हैं। टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत मिले, इसके लिए सारनाथ शिव मंदिर में 11 लीटर दूध से भगवान शिव का अभिषेक भी किया।
#WATCH | Varanasi, UP: Cricket fans offer prayers for the victory of team India ahead of India vs Australia ICC Champions Trophy semi-final match today in Dubai.#iccchampionstrophy2025. pic.twitter.com/tSm5tp2xY8
— ANI (@ANI) March 4, 2025
न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वाराणसी के एक मंदिर में क्रिकेट फैंस शिवलिंग पर दूध चढ़ा रहे हैं और टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना कर रहे हैं। फैंस भारतीय टीम की जीत के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं। वाराणसी के एक क्रिकेट फैंन ने कहा, हम सारनाथ शिव मंदिर में विशेष प्रार्थना कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की कामना कर रहे हैं। हमें अपनी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली से बहुत उम्मीदें हैं। हम चाहते हैं कि कोहली वही शानदार पारी खेलें जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी और भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के वनडे इतिहास पर नजरें डालें तो, दोनों टीमों के बीच वनडे में कुल 151 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। जबकि कंगारू टीम ने 84 मैच अपने नाम किे हैं। 10 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। ऐसे में कहा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलिया का वनडे मैच में पलड़ा भारी है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia Today's Match) के बीच वनडे में कुल 151 बार भिड़त हो चुकी है, जिसमें 84 मैच में कंगारू टीम को जीत मिली, जबकि टीम इंडिया को 57 मैचों में जीत दर्ज की। 10 मैचों का नतीजा नहीं निकला।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया : जेक फ़्रेजर-मक्गर्क, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मेरेनस लाबुषाणया, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन द्वाराहुसि, नैथन एलिस, एडम जाम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
Shambhu Border Farmers Protest: शम्भू बॉर्डर साफ़, क्या बोले Piyush Goyal? ...
India Wins Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी के जीत से संसद भी गूंज ...
IND vs NZ : भारतीय क्रिकेट टीम की जीत पर Chandigarh में जश्न, ...
MP Violence News: Chaos Erupted in Indore After India’s ICC Champions Trophy Victory ...