IND vs SL Asia Cup Final 2023 : रविवार यानी 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस ऐतिहासिक मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की और 8वीं बार खिताब अपने नाम किया। इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज बनकर उभरे। सिराज ने 7 ओवर्स में 21 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। ये सिराज के करियर का बेस्ट बॉलिंग फिगर भी रहा। सिराज की बदौलत श्रीलंका की टीम 50 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई।
यह मुकाबला श्रीलंका के ही मैदान पर यानी कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हर बात मेजबान के पक्ष में ही जा रही थी लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बैटिंग पूरी तरह से धराशायी हो गई। श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर में 50 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने महज 37 गेंदों में मैच जीत लिया। शुभमन गिल 19 गेंदों में 27 रन और ईशान किशन 18 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद रहे।