Asia Cup 2023 Prize Money : एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को पटखनी देते हुए 10 विकेट से जीत हासिल की। भारत ने एशिया कप के इतिहास में 8वीं बार यह खिताब अपने नाम किया है। टूर्नामेंट के बाद जहां एक तरफ खिलाड़ियों पर इनाम की बारिश हो रही थी। वहीं, एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट ने कोलंबो और कैंडी के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को लेकर बड़ा ऐलान किया। एसीसी के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ग्राउंड्स स्टाफ को 50 हजार डॉलर इनाम राशि देने की घोषणा की है।
जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ' एशियन क्रिकेट काउंसिल और श्रीलंका क्रिकेट को कोलंबो और कैंडी में समर्पित क्यूरेटर और ग्राउंड्समैन के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। उनकी अटूट प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत ने एशिया कप 2023 को कभी न भूलने वाला टूर्नामेंट बना दिया है। पिच को बेहतरीन तरीके से तैयार करने से लेकर हरे-भरे आउटफील्ड तक, उन्होंने सुनिश्चित किया कि रोमांचक क्रिकेट एक्शन के लिए मंच तैयार किया जाए। आइए उनकी महान सेवाओं का जश्न मनाएं और उनका सम्मान करें!' वहीं, फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सिराज को इनाम के तौर पर पांच हजार डॉलर यानी 4.15 लाख रुपए प्राइज मनी मिली। उन्होंने ये प्राइज मनी ग्राउंड्समैन के नाम कर दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके असली हकदार ग्राउंड स्टाफ हैं। इनकी कड़ी मेहनत के बगैर यह टूर्नामेंट होना संभव नहीं था। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…