Independence Day 2022: इस साल 15 अगस्त को UP में नही होगी कोई छुट्टी, CM योगी ने लिया अहम फैसला

15 Jul, 2022
Jagran Tv Independence Day 2022: इस साल 15 अगस्त को UP में नही होगी कोई छुट्टी, CM योगी ने लिया अहम फैसला

75 years of Independence: इस साल का स्वतंत्रता दिवस बहुत ही खास और अलग होने वाला है। जिसकी वजह यह है कि देश के सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य यानी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फरमान जारी किया है कि जिसके अनुसार इस बार प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, सरकारी, गैर-सरकारी कार्यालय (Private Sector) खुले रहेंगे। इसके साथ ही प्रदेश में इस दिन बाजार भी खुले रहेंगे। 

विशेष रूप से मनाया जायेगा 75वां स्वतंत्रता दिवस

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यह स्वतंत्रता दिवस इस वर्ष प्रत्येक जिले में एक विशेष कार्यक्रम के रूप में मनाया जाएगा, क्योंकि यह स्वतंत्रता दिवस का 75 वां वर्ष है। योगी ने प्रदेश के लोगों से अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए भी कहा है। दूसरी ओर, इस बार 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाएगा। जिसके चलते सभी घरों और सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों और संस्थानों में सार्वजनिक स्थलों पर तिरंगा फहराया जाएगा।

चलाया जाएगा विशेष स्वच्छता अभियान

 प्रदेश के मुख्य सचिव डी.एस.मिश्रा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के इस खास पर्व पर दीपावली की तरह विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और इसे राष्ट्रीय स्तर पर जन-जन तक पहुंचाया जाए।

आधिकारिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए

डी.एस.मिश्रा ने आगे कहा, "कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़े स्थानों पर आयोजित किए जाने चाहिए। स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के दौरान सप्ताह के प्रत्येक दिन एक अलग कार्यक्रम होना चाहिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह को केवल एक आधिकारिक कार्यक्रम तक सीमित नहीं किया जाना चाहिए। लोगों को इसमें भाग लेना चाहिए। सभी के लोग सामाजिक संगठनों (social organisations,), जन प्रतिनिधियों 9 public representatives), एनसीसी (NCC) और एनएसओ कैडेटों (NSO cadets), व्यापार संगठनों (trade organisations) जैसे जीवन के क्षेत्रों को इससे जोड़ा जाना चाहिए।" 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK