Independence Day 2024: सारा देश स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी आजादी के जश्न मनाते दिख रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी सोशल मीडिया पर फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस साल कई सेलेब्रिटीज ने बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के जज्बे के साथ आजादी का जश्न मनाया। सितारों ने सोशल मीडिया पर तिरंगे के साथ तस्वीरें साझा कीं और देश के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त किया।
सोनू सूद ने संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने इसकी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने फैंस से बात की उनके साथ सेल्फी ली।
View this post on Instagram
अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को बधाई देते हुए लिखा है कि May our flag always fly high and our hearts soar with pride. हमारी स्वतंत्रता को नमन. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी साझा की।
May our flag always fly high and our hearts soar with pride.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 15, 2024
हमारी स्वतंत्रता को नमन. आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद 🇮🇳 pic.twitter.com/enKF0Q5rCr
सारा अली खान ने इंस्टाग्राम अपने पिता के साथ एक फोटो साझा की है। इस फोटो में दोनों ने हाथ में तिरंगा पकड़ा हुआ है साथ ही कैप्शन में लिखा है स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ
View this post on Instagram
आयुषमान खुराना ने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया के इंस्टग्राम पर पोस्ट की है जिसमें वह सफेद रंग के कपड़े पहने हैं और इंडिया गेट के सामने खड़े हैं। इा पोज में आयुषमान काफी हैंडसम लग रहे हैं। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि Celebrating our 78 years! 🇮🇳 अभी बहुत काम बाक़ी है. बहुत आगे आये हैं, और बहुत आगे जाना है । Let’s keep building a stronger, brighter nation together. Jai Hind!
View this post on Instagram