India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच लगातार चल रहे विवाद और कनाडा के PM के बयान के बाद से ही PM जस्टिन ट्रूडो की मुस्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं। इन सब के बीच कनाडा की संसद से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। हिटलर की फौज में रहे और यहूदियों की हत्या करने वाले एक नाजी और युद्ध अपराधी को सांसदों ने खड़े होकर सम्मान दिया। कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो ने नाजी का सम्मान किया।
कनाडा के विपक्षी दल के नेता पियरे पोइलिव्रे ने मौजूदा PM जस्टिन ट्रूडो पर आरोप लगाया है। आरोप के मुताबिक जस्टिन ट्रूडो ने नाजी डिवीजन के एक लड़ाके से मुलाकात की और उसे सम्मानित भी किया। कनाडा की संसद में हिटलर की फौज का नाजी बैठा था। हिटलर की सेना के इस नाजी के बारे में कनाडा की संसद में बताया गया कि दूसरे विश्व युद्ध में वो रूस के खिलाफ लड़ा था। नेता पियरे पोइलिव्रे ने PM की इस हरकत पर उनसे मांफी मांगने की मांग तक कर डाली है।
Rahul Gandhi को आतंकवादी कहने पर रवनीत बिट्टू पर भड़के Raja Warring ...
India Canada Tension: कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने जस्टिन ट्रूडो को फिर ...
India Canada Tension: इस सिख नेता ने खोल दी कनाडा PM जस्टिन ट्रूडो ...
India Canada Tension: भारत कनाडा मामले में क्यों चर्चाओं में है फाइव आईज ...