India Canada Tension: खालिस्तानी विवाद पर भारत और कनाडा के रिश्तों में तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। खालिस्तानी आतंकवाद विवाद को लेकर कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो के बयान पर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर से जस्टिन ट्रूडो को उनके बयान के लेकर खरी खोटी सुनाई है।
कांग्रेस के सांसद रवनीत सिंह बिट्टू एक बार फिर से भारत और कनाडा के बीच चल रहे विवाद पर बोलते नजर आए हैं। इस बार फिर से उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कनाडा में बड़ी संख्या में लोगों ने वहां की नागरिकता तो ले ली है लेकिन वह नियमित रूप से अपने पारिवारिक समारोह में हिस्सा लेने या मेडिकल सुविधाओं के लिए पंजाब आते ही रहते हैं। चुनाव के दौरान NRI इन राजनीतिक पार्टियों को खुलकर चंदा भी देते हैं। वहीं पंजाब के राजनेता भी समय-समय पर कनाडा में पंजाबियों से मिलने जाते रहते हैं।