Ind vs Ban : भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है। पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। हालांकि, बांग्लादेश ने अभी अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच भारत का पलड़ा भारी रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस शानदार रिकॉर्ड के बावजूद रोहित एंड कंपनी बांग्लादेश को हल्के में नहीं ले सकती है। हाल ही बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 2-0 से हराया था। पहली बार बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है। आइए जानते हैं भारत-बांग्लादेश सीरीज से जुड़े कुछ शानदार रिकॉर्ड्स के बारे में…
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने के कगार पर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर कोहली 152 रन बना लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। फिलहाल, कोहली के नाम 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन दर्ज हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक और कीर्तिमान बनाने के बेहद करीब हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अगर रोहित सिर्फ 7 और छक्के लगा लेते हैं, तो वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज के रूप में वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड फिलहाल वीरेंद्र सहवाग के नाम है। सहवाग ने 103 टेस्ट मैचों में 90 छक्के लगाए हैं। वहीं रोहित ने अभी तक 54 टेस्ट मैचों में 84 छक्के जड़े हैं।
भारतीय स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के पास बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। फिलहाल, भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान के नाम दर्ज है। जहीर ने 7 टेस्ट मैचों में 31 विकेट लिए थे। वहीं, अश्विन ने अब तक बांग्लादेश के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं। अगर अश्विन आगामी सीरीज में 9 विकेट और ले लेते हैं तो वह जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
Pahalgam Terror Attack: India’s Five-Point Action Against Pakistan Explained ...
Mahavir Jayanti 2025 Date: कब मनाई जाएगी महावीर जयंती, जाने तिथि, सिद्धांत और ...
Meerut Murder Case Update: Postmortem Report Exposes Shocking Truths, Know Details ...
Diwali Recipes 2024: दिवाली पर घर में बनाएं ये पाँच लाजवाब रेसिपी, ...