Aam Budget 2024: बजट पेश करते ही Nirmala Sitharaman ने तोड़े कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं पहली वित्त मंत्री

24 Jul, 2024
Aam Budget 2024: बजट पेश करते ही Nirmala Sitharaman ने तोड़े कई रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं पहली वित्त मंत्री

Budget 2024: मोदी सरकार 3.0 में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने 23 जुलाई, मंगलवार को देश के सामने आगामी साल 2024-25 के लिए बजट पेश कर दिया। बजट पेश करते हुए उन्होंने सरकार के कामों की सरहाना की और सबको बताया कि सरकार ने देश को सही दिशा में आगे बढ़ाने के लिए क्या महत्वपूर्ण काम किए हैं। वित्त मंत्री के तौर पर यह उनका लगातार सांतवा बजट था और ऐसा करने वाली वो पहली वित्त मंत्री बनीं। बजट सत्र के दूसरे दिन उन्होंने बजट पेश करते हुए 1 घंटे 25 मिनट का भाषण दिया। बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए कई सौगातें थीं और दोनों ही राज्यों के लिए केंद्र की तरफ से स्पेशल पैकेज की घोषणा भी की गई है। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर सरकार को लगातार घेर रहा है। 

वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतरमण साल 2019 से कार्यारित हैं। अपने इस लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने देश की आर्थिक स्तिथि को मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसी के साथ वित्त मंत्री के तौर पर उनके नाम कई रिकॉर्ड भी हुए हैं। चलिए एक नजर डालते हैं वित्त मंत्री के तौर पर निर्मला सीतरमण की बड़ी उपलब्धियों पर। 

लागातार 7 बजट पेश करने वाली पहली वित्त मंत्री 

इस बार का बजट पेश करते ही निर्मला सीतरमण लगातार सांतवीं बार बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरार्जी देसाई के नाम था। आपको बता दें सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड आज भी मोरार्जी देसाई के नाम ही है। उन्होंने 10 बार देश के सामने बजट किया था। 

पहला पेपरलेस बजट 

आपको बता दें भारत में पहले बजट पेपर पर हुआ करता था लेकिन इसमें बदलाव करते हुए निर्मला सीतरमण ने अपने कार्यकाल के दौरान देश का पहला पेपरलेस बजट पेश किया था। इस बार भी डिजिटल बजट ही पेश किया गया है। कोरोना काल के बाद सरकार की तरफ से बजट को पेपरलेस करने का फैसला किया गया था। 

सबेस लंबा बजट भाषण का रिकॉर्ड 

बजट पेश करते हुए लंबे भाषण की बात करें तो यह रिकॉर्ड भी निर्मला सीतरमण के नाम ही दर्ज है। साल 2020 में बजट पेश करते हुए उन्होंन समय के हिसाब से सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड बनाया था। उस बजट भाषण में वित्त मंत्री 2 घंटे 42 मिनट तक बोलीं थीं।

वहीं शब्दों के हिसाब से सबसे बड़े बजट भाषण का रिकॉर्ड आज भी पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नाम है। साल 1991 में वित्त मंत्री के तौर पर बजट भाषण के दौरान उन्होंने 18 हजार 700 शब्द बोले थे। 

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री 

निर्मला सीतरमण भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं। इनसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने महिला के तौर पर कुछ समय के लिए इस पद को संभाला था। साल 2019 में जब दूसरी बार लगातार मोदी सरकार बनी थी तब उनको यह जिम्मेदारी दी गई थी। एक महिला के तौर पर वित्त मंत्री के पद पर काबिज निर्मला सीतरमण हर साल नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर रही हैं।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK