International Women's Day 2024 Gift Ideas: 10 शानदार तोहफों के साथ, महिला दिवस को बनाएं खास

08 Mar, 2024
International Women's Day 2024 Gift Ideas: 10 शानदार तोहफों के साथ, महिला दिवस को बनाएं खास

International Women's Day 2024 Gift Ideas: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप अपनी बहन, बेटी, पत्नी, मां या दोस्त के लिए तोहफा खरीद सकते हैं और इस दिन को उनके लिए यादगार बना सकते हैं। लेकिन तोहफा खरीदने से पहले आपको कुछ बातों को ध्यान ज़रुर रखना होगा, जैसे जिन्हें भी आप तोहफा दे रहे हैं उन्हें क्या पसंद है? या फिर उन्हें किस चीज़ की जरूरत है? इसके अलावा आप अपने बजट के अनुसार ही गिफ्ट खरीदें। तो आइए जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को कौन से 10 गिफ्ट दे सकते हैं। 

1. अनुभव (Experience Gifts)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप किसी खूबसूरत जगह जा सकते हैं। या फिर स्पा के लिए ले जाएं जिससे उन्हें आराम करने और तनाव कम करने का मौका मिले। इसके अलावा आप उन्हें उनके पसंदीदा कलाकार के कॉन्सर्ट या शो में भी ले जा सकते हैं। 

2. गहनें, पर्स या ड्रेस (jewelry Purse or Dress)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप गहनें जैसे अंगूठी, हार, ब्रेसलेट या चुड़ियां भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप पर्स या कोई अच्छी ड्रेस भी तोहफे में दे सकते हैं। 

3. किताबें (Books)

जिस महिला को आप तोहफा देने की सोच रहे हैं। उस महिला को यदि किताबें पढ़ने का शोक है तो आप उसे किताबें तोहफे में दे सकते हैं। आप उनके पसंदीदा लेखक या कवि की किताब उन्हें गिफ्ट करें। 

4. फिटनेस उपकरण (Fitness Equipment)

आज कल Fitness gadgets गिफ्ट के तौर पर काफी दिए जाते हैं। इसलिए आप कोई Fitness gadgets भी तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। इससे वह अपनी सेहत का ध्यान रख पाएंगी। 

5. ऑफिस एक्सेसरीज (Office Accessories)

जिन्हें आप गिफ्ट देने की सोच रहे हैं यदि वह काम-काजी महिला हैं तो आप उन्हें ऑफिस एक्सेसरीज तोहफे के तौर पर दे सकते हैं। आप उन्हें Fancy Pens, Desk Organizers, Water bottles, launch boxes या motivational posters दें सकते हैं। 

6. ग्रीन प्लांट्स, फूल या गार्डनिंग उपकरण (Green Plants, Flowers or Gardening Tools)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप इंडोर और आउटडोर प्लांट्स को उपहार के रुप में दे सकते हैं। या फिर गार्डनिंग gadgets भी दे सकते हैं। इसके अलावा आप फूल भी तोहफे के रुप में दे सकते हैं। 

7. ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स (Beauty and Fashion Products)

ब्यूटी और फैशन प्रोडक्ट्स लगभग हर महिला को पसंद होते हैं तो इस महिला दिवस पर आप उनके पसंदीदा ब्रांड के लिपस्टिक, परफ्यूम, या फैशन एक्सेसरीज उपहार के रुप में दे सकते है। 

8. आर्ट और हैंडमेड आइटम (Art and handmade items)

आप महिला दिवस के अवसर पर हैंडमेड आइटम भी तोहफे में दे सकते हैं। आप तस्वीरों का एलबम, पेंटिंग, ज्वेलरी या शोपीस बना सकते हैं। यदि यह सब तोहफे आप नहीं बना सकते तो आप किसी खास आर्टिस्ट का बनाया हुआ तोहफा खरीद कर दे सकते हैं। 

9. हाथ से लिखा पत्र या कस्टम-मेड गिफ्ट (Hand-written letter or custom-made gift)

आप जिन्हें भी गिफ्ट देना चाहते हैं तो आप अपने हाथ से पत्र लिखकर उन्हें दे सकते हैं। आप अपनी सारी भावनाएं पत्र में लिख दें। या फिर आप उन्हें कस्टम-मेड गिफ्ट भी दे सकते हैं जिस पर उनका या आपका नाम या फोटो हो। 

10. स्पेशल पेमेंट्स या सब्सक्रिप्शन (Special Payments or Subscription)

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आप उनके पसंदीदा ब्रांड की गिफ्ट कार्ड्स, ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन, या विशेष सर्विसेज जैसे कि स्पा या सैलून का गिफ्ट कार्ड दें सकते हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK