IPL 2021 : आरसीबी को लगा दूसरा झटका, Devdutt Padikkal के बाद Daniel Sams भी कोरोना पॉजिटिव – Watch Video

07 Apr, 2021

IPL 2021 : आईपीएल की शुरुआत से पहले ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में एक और तगड़ा झटका लगा है। आरसीबी के खिलाड़ी डैनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डैनियल से पहले बैंगलोर टीम के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। खिलाड़ियों के कोविड-19 पॉजिटिव होने के यह कुछ चौथा मामला है। देवदत्त और सैम्स से पहले Kolkata Knight Riders के नीतिश राणा और दिल्ली कैपिटल्स के अक्षर पटेल कोरोना से संक्रमित हो चुके है।  

डैनियल सैम्स के कोरोना पॉजीटिव की खबर आरसीबी ने अपने आधिकारिक ट्विटर से दी है। उन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले जब वह होटल में पहुंचे थे तब उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आरसीबी ने कहा, ‘‘उनके सात अप्रैल को हुए दूसरे परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सैम्स में अभी कोई लक्षण नहीं दिख रहा है और वह तय मेडिकल सुविधा में पृथकवास से गुजर रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर की मेडिकल टीम लगातार डेनियल सैम्स के संपर्क में है और उनके स्वास्थ्य पर नजर रखेगी तथा बीसीसीआई के नियमों का पालन करेगी।’’

24 घंटो में 1,15,736 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय  द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ 28  लाख के पार पहुंच चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना  1,15,736 में नए मामले सामने आए हैं। जो अब तक का सबसे बड़ा स्पाइक है। इस दौरान 59,856 मरीज ठीक हो गए और 630 लोगों की मौत हुई है। अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,66,207 हो गई है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, देशभर में कोरोना के लिए 6 अप्रैल तक   25,02,31,269 करोड़ टेस्ट किए गए। जिनमें से एक दिन में 12,11,612 नमूनों की जांच की गई। देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,28,01,785 हो गए हैं, जिनमें 8,38,650लोगों का उपचार चल रहा है। 1,17,92,135लोग उपचार के बाद इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक COVID-19 Vaccine की 8,31,10,926 खुराकें दी जा चुकी हैं।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK