IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया सबसे कम स्कोर

26 May, 2024
PTI IPL 2024 : हैदराबाद 113 रन पर ऑलआउट, फाइनल के इतिहास में बनाया सबसे कम स्कोर

KKR vs SRH IPL 2024 Final : आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जा रहा है। हैदराबाद की टीम ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और एसआरएच का यह फैसला गलत साबित हुआ। हैदराबाद की परी टीम 113 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। अब केकेआर को आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम करने के लिए 114 रनों की जरूरत है। एसआरएच की टीम ने 18.3 ओवर में 10 विकेट पर सिर्फ 113 रन बनाए हैं। यह आईपीएल इतिहास के फाइनल का सबसे कम है। इससे पहले आईपीएल 2013 के फाइनल में चेन्नई ने मुंबई को 125 रनों का लक्ष्य दिया था। 

 केकेआर को जीत के लिए 114 रनों की जरूरत 

कोलकाता के गेंदबाजों ने आज के मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया है। कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। विकेट दिलाने की शुरुआत मिचेल स्टार्क ने की थी, जिन्होंने पहले ही ओवर में अभिषेक शर्मा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 9 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद 24 बनाए। एक बार टीम के विकेट गिरना शुरू हुए तो टीम संभाल नहीं सकी।  टीम में ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन भी आज केकेआर के गेंदबाजों के आगे फेल रहे।

आईपीएल फाइनल में पहली पारी में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम

साल

टीम

विपक्षी

स्कोर

रिजल्ट

2024

SRH

KKR

113

TBD

2017

MI

RPS

129/8

जीते

2022

RR

GT

130/9

हारे

2009

DC

RCB

143/6

जीते

2013

MI

CSK

148/9

जीते

2019

MI

CSK

149/8

जीते

2020

DC

MI

156/7

हारे

2008

CSK

RR

163/5

हारे

2010

CSK

MI

168/5

जीते

2018

SRH

CSK

178/6

जीते

2012

CSK

KKR

190/3

जीते

 

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK